








हैदराबाद। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले 20-20 मैच में नाबाद 94 रनों की आतिशी पारी के साथ अपने आक्रामक व्यवहार की भी झलक दिखला दी। कोहली ने पारी के 16 ओवर में गेंदबाजी करने आए विलियम्स के दूसरी गेंद पर चौका लगाया और फिर छक्का जड़ा। इसके तुरंत बाद उन्होंने जेब से नोटबुक निकालकर पर्ची काटने का इशारा दिया। ऐसा उन्होंने एक बार नहीं, बल्कि तीन बार किया।
मैच खत्म होने के बाद जब विराट से पूछा गया कि क्या वह कैरेबियन प्रीमियर लीग को फॉलो करते हैं तो इस पर कोहली ने कहा कि ऐसा तो नहीं है, लेकिन मुझे केसरिक विलियम्स ने जमैका में (जुलाई 2017) में आउट किया था और उसके बाद ये नोटबुक दी थी। जब मुझे ये बात याद आई तो मैंने ऐसा कर दिया। कोहली ने जब मैदान पर विलियम्स के सेलिब्रेट करने के स्टाइल की कॉपी की तो वह उस वक्त हंस रहे थे।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 में रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत दिलाई। भारत ने मेहमान टीम से मिले 208 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। मैच के दौरान विराट कोहली अपने पुराने अंदाज में नजर आए। हाल के दिनों में बल्लेबाजी करते वह कोहली सिर्फ बल्ले से आक्रामक होते हैं लेकिन हावभाव बिल्कुल सहज रखते हैं। शुक्रवार को कोहली ना सिर्फ बल्ले से हल्ला बोल रहे थे बल्कि अंपायर और खिलाड़ियों के खिलाफ भी काफी आक्रामकता दिख रहे थे।





