जयपुर abhayindia.com प्रदेश की करीब चार सौ से अधिक प्राइवेट आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) संस्थानों की जांच में भारी अनियमितताएं मिली हैं। इस बीच श्रम विभाग ने सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को इन संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति रोकने के लिए कह दिया है।
आपको बता दें कि प्रदेश में आईटीआई में कौशल दक्षता के पाठयक्रम भी संचालित होते हैं। इसके तहत श्रम विभाग ने बीते दिनों प्राइवेट आईटीआई संस्थानों की जांच कराई थी। इनमें से 243 आईटीआई संस्थान ऐसे हैं, जो जांच के दौरान बंद मिले, जबकि 106 संस्थान ऐसे थे, जिनके पास भवन तो था, लेकिन कर्मचारी और छात्र नदारद थे।
बीकानेर : घटिया टाईल्स बेचने के मामले में उपभोक्ता मंच का आया बड़ा फैसला…
बीकानेर : नतीजों से पहले भाजपा-कांग्रेस के रणनीतिकार हुए सक्रिय, प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी…
बीकानेर : तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा, चार की मौत
जांच में 62 आईटीआई संस्थान ऐसे थे, जिनमें स्कूल या अन्य कोई काम किया जा रहा था। 23 संस्थानों ने खुद ही बंद किए जाने का आवेदन दे रखा है, जबकि 22 संस्थानों ने निरीक्षण और जांच कराने से ही इन्कार कर दिया।