








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम चुनावों चुनावों में भाग्य आजमाने के लिये तीन दिन पहले जोश उत्साह के साथ नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के हुजूम में शामिल कई निर्दलीय प्रत्याशियों का जोश अब ठण्डा पड़ गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार शुक्रवार को नाम वापसी के अंतिम दिन 47 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए।
इधर, भाजपा-कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरे ज्यादातर बागी प्रत्याशी अब भी मैदान छोडऩे को तैयार नहीं है। हालांकि दोनों ही पार्टी के रणनीतिकारों ने बागियों को मैदान से हटाने के लिये पूरी ताकत झोंक रखी है, लेकिन समर्थकों के दम मैदान में डटे बागी हटने को तैयार नहीं है।
खबर है कि दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता ज्यादा से ज्यादा निर्दलीय और बागियों को अपने पक्ष में मनाने में जुटे हुए हैं। इन्हें दोनों दल साम, दाम, दंड, भेद किसी भी तरीके से अपने पक्ष में करने के लिए भाग-दौड़ में लगे हुए हैं। कौनसा प्रत्याशी किससे दबाव में आएगा इसका भी समीकरण तय किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रत्याशियों को नाम वापस लेने के फायदे व नहीं लेने के नुकसान बताए जा रहे हैं।
बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में किनके बीच हैं मुकाबला, देखें पूरी सूची…





