Wednesday, March 19, 2025
Hometrendingबीकानेर : ...इन दो वार्डों में इसलिए रेस से बाहर हो गए...

बीकानेर : …इन दो वार्डों में इसलिए रेस से बाहर हो गए कांग्रेस-भाजपा के एक-एक प्रत्‍याशी

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम चुनावों के समर में उतरने से पहले ही कांग्रेस और भाजपा के एक-एक प्रत्‍याशी रेस से बाहर हो गए है। ऐसे में अब इन दोनों ही वार्डों में पार्टियां दमदार निर्दलीय को अपने पाले में लाना चाह रही है।

दरअसल, वार्ड संख्या आठ में कांग्रेस के प्रत्‍याशी जितेन्द्र शर्मा का पर्चा खारिज गया। अब इस वार्ड में भाजपा के दीपक सहारण के अलावा 3 निर्दलीय प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें भाजपा के बागी एवं वर्तमान पार्षद जामन लाल गजरा भी शामिल है।

इसी तरह वार्ड 76 में भाजपा के उम्मीदवार महेन्द्र कुमार सोनी का पर्चा खारिज हो गया। इसके बाद कांग्रेस से संजय कुमार सोनी के अलावा दो निर्दलीय मैदान में हैं।

वार्ड संख्या 76

गोपीचन्द सोनी निर्दलीय

मधुसूदन सोनी निर्दलीय

संजय कुमार सोनी इण्डियन नेशनल कांग्रेस

वार्ड संख्या 8

दीपक सहारण भाजपा

अजय कुमार निर्दलीय

जामन लाल निर्दलीय

नारायण प्रसाद निर्दलीय

बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में किनके बीच हैं मुकाबला, देखें पूरी सूची…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular