Sunday, November 24, 2024
Hometrending....तो प्रत्याशियों को महंगी पड़ जाएगी इन नियमों की अवहेलना

….तो प्रत्याशियों को महंगी पड़ जाएगी इन नियमों की अवहेलना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने कहा कि नगर निगम चुनाव में  अधिकारी टाईम बाउण्ड अपने कार्यों का संपादन करें। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शुरूवार को नाम वापसी लेने का काम भी पूरा हो जायेगा। अतः सभी प्रकोष्ठ प्रभारी अपने कार्यों की चैक लिस्ट बनाते हुए समय पर कार्य करना सुनिश्चित करें।

गौतम गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के नाम शुक्रवार को फाइनल हो जायेंगे और इसी के साथ मतपत्रों की छपाई का कार्य शुरू होगा। उन्होंने मतपत्र प्रकोष्ठ अधिकारी को निर्देश दिए कि मतपत्रों में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं रहनी चाहिए। ऐसे कार्मिक नियुक्त करें जो मतपत्रों का प्रूफ सही ढंग से जांच सके।

बीकानेर : शहर में चुनावी दंगल के बीच चोरों ने मचाई धमचक

उन्होंने कहा कि निगम चुनाव में गठित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सभी तैयारियां पूर्ण करें। नगर निगम चुनाव को सुगमता एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चैबंद रखी जाए। उन्होंने शहर में कानून व्यवस्था कायम रखने और मतदान केन्द्रों सहित पूरे शहर में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन समन्वय से कार्य करे। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यों का नियमित सुपरविजन किया जाए, ताकि जहां भी कमियां दिखें, उन्हें समय रहते दूर कर मतदाताओं को मतदान के लिए बेहतर सुविधाएं व वातावरण उपलब्ध करवाया जा सके।

बीकानेर नगर निगम चुनाव : पिछली बार से दुगुना हाईटेक हुआ प्रचार का तरीका

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सैक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमण करते रहें। उन्होंने मतदान केन्द्रों में सभी व्यवस्थाओं यथा मतदान दल प्रशिक्षण, मतदान दल रवानगी स्थल तथा वाहनों की उपलब्धता आदि के बारे में प्रकोष्ठ प्रभारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को इवीएम मशीन के साथ ही चुनाव से जुड़ी संपूर्ण सामग्री सुगमता से उपलब्ध हो जानी चाहिए, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पहलेे ही कर ली जाएं।

बीकानेर में मर्डर : जमीन विवाद में गई एक जने की जान

उन्होंने कहा कि मतदान के पश्चात पोलिंग पार्टियां देर रात तक पाॅलिटेक्निक काॅलेज में इवीएम व मशीन जमा करवाने के लिए पहुंचेंगी, ऐसे में पाॅलिटेक्निक काॅलेज में पर्याप्त रोशनी, पेयजल तथा काउन्टर्स की व्यवस्था की जाए, जिससे मतदान दलों को ईवीएम जमा करवाने में कोई परेशानी न हो।

बीकानेर निकाय चुनावों की जंग के लिए भाजपा-कांग्रेस में दिलचस्प बना हुआ है माहौल

उन्होंने मतदान प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी को निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के कार्मिकों को भी इवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिलाया जाए। उन्होंने लेखा प्रकोष्ठ प्रभारी को निर्देश दिए कि मतदान कार्मिकों सहित वाहन आदि का भुगतान ऑनलाइन किया जाए।

राजस्थान नगर निकाय चुनाव : 41 पर्यवेक्षक रखेंगे चुनावी प्रक्रिया पर पूरी निगरानी

उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर जिन स्थानों पर वीडियोग्राफी होनी है, वहाँ वीडियोग्राफी का कार्य करने वाले सभी व्यक्तियों के परिचय पत्र बनवा लिए जाए। उन्होंने कहा कि वार्ड चुनाव में जुलूस और आमसभा के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति लेना जरूरी है, अतः संबंधित अधिकारी अनुमति चाहने वालों को समय पर अनुमति प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में होर्डिंग और कटआउट बिना अनुमति के नहीं लगाए जाएं, यह सुनिश्चत करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान दिवस और इससे पहले भी आचार संहिता की पालना करवाई जाए। इसके लिए उन्होंने वीडियोग्राफी टीम लगाने के निर्देश दिए।

बीकानेर के राजस्थानी कवि शंकरसिंह राजपुरोहित की कविता ऐसे बना रही रिकॉर्ड…

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम प्रभावी तरीके से कार्य करता रहे, 24 घंटे जिम्मेदार अधिकारी व कार्मिक नियंत्रण कक्ष में स्थापित टेलीफोन 0151-2208290 पर उपस्थित रहें। इस नम्बर पर आम व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत तथा नगर निगम चुनाव से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकता है, ऐसे में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी के पास समस्त सूचनाएं रहें, यह सुनिश्चित किया जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular