








बीकानेर abhayindia.com पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने बीकानेर जिले में चल रहे जिप्सम के अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बज्जू तहसील के विभिन्न चकों व आबादी क्षेत्र में जिप्सम के अवैध खनन को रूकवाकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। साथ ही इस मामले में पुलिस की मिलीभगत पर भी सवाल उठाए है।
पत्र में भाटी ने बताया कि बज्जू तहसील के बॉर्डर एरिया स्थित ग्रामीणों ने अवगत कराया है कि ग्रामीणों द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को लिखित सूचना देने के बावजूद भी आवश्यक कार्यवाही नहीं होती। मौके पर जिप्सम के अवैध खनन के दौरान स्थानीय पुलिस खड़ी रहती है, लेकिन पुलिस को प्रतिमाह रूपए बंधे होने के कारण जिप्सम माफिया को पूर्ण मदद करती है। अवैध जिप्सम खनन माफिया के हौसले बुलंद होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों में भय व्याप्त है। साथ ही खनन विभिन्न द्वारा दिखावटी व नाटकीय कार्यवाही कर प्रशासन को कार्यवाही होना बताया जाता है, लेकिन मौके पर अवैध खनन चालू रहता है। ट्रकों में जरूरत से ज्यादा जिप्सम डालने के कारण सड़क भी पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
उन्होंने पत्र में बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा पूर्व में भी स्थानीय प्रशासन व उच्च अधिकारियों को कई बार लिखित सूचना देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होना काफी गंभीर है। पत्र में भाटी ने यह भी बताया कि कितने नम्बर मुरब्बे व कौन-कौनसे चक-गांव में अवैध जिप्सम खनन किया जा रहा है।





