








बीकानेर abhayindia.com योगा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं राजस्थान राज्य योग एसोसिएसन के संयुक्त तत्वावधान में जोधपुर में आयोजित हुए राजस्थान राज्य योग प्रतियोगिता में बीकानेर से गए दल के भाग लेकर लौटने पर योग साधकों का रविवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। समारोह में युवा उद्योगपति कमल कल्ला, उप निदेशक जनसंपर्क विभाग हरिशंकर आचार्य, समाजसेवी सीताराम कच्छावा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में कमल कल्ला ने बताया की पुरुष तो जन्म से ही कोई भी हो सकता है, लेकिन अपने शुद्ध आचरण से, योगाभयास से ही वह एक ‘आदमी‘ बन सकता है। अखाद्य पदार्थो को त्याग कर खाद्य पदार्थो को अपनाना एवं नियमित योगाभ्यास करने से ही मनुष्य का जीवन सुधर सकता है।
उप निदेशक जनसंपर्क विभाग हरिशंकर आचार्य ने कहा कि इन युवाओं द्वारा जो योग की यह अलख जगाई जा रही है उसे मोहल्लेवार आयोजित करने से निश्चित तौर पर युवाओं में योग के प्रति एक क्रांति आएगी। उन्होंने महिलाओं के लिए भी नियमित योग करवाने की बात कही जिससे वे महिलाएं जो संकोचवश अपने शरीर को तंदुरस्त रखने के लिए कहीं आ जा नहीं सकती हैं, वे भी लाभान्वित हों, उनके लिए अगर विशेष सत्र लगाए जाए तो उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
समारोह में समाजसेवी सीताराम कच्छावा ने अपने उद्बोधन में बच्चों को योग के प्रति उनकी ललक को बनाए रखने के लिए कहा तथा आने वाले समय में योग का स्वरूप हो सकता है उस पर अपने विचार रखे तथा योग को प्रतिदिन के जीवन में अपनाने का आह्वान करते हुए बालक बालिकाओं का मार्ग प्रशस्त किया।
बीकानेर योग संघ के सचिव राजेंद्र व्यास ने बताया की चूंकि जिले से यह दल प्रथम वार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गया तो काफी कुछ सीखने को मिला, प्रदर्शन में कुछ तकनीकी कमियां रही, उनका निराकरण किया जाकर भविष्य में बीकानेर का नाम आगे ले जाने के प्रयास किये जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय योग विज्ञान शोध अकादमी के भुवनेश पुरोहित ने कहा की योग को ओलम्पिक में शामिल करने की मांग जिला ओलम्पिक संघ के कमल कल्ला के माध्यम से राज्य सरकार तथा भारत सरकार तक जल्द ही पहुंचाई जायेगी तथा योग प्रशिक्षकों के लिए नौकरी में पद आरक्षित करने की मांग भी की जायेगी।
समारोह में अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। योग आधारित निबंध प्रतियोगिता “योग द्वारा अहम पर किस प्रकार विजय पायी जा सकती है” में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले योग साधकों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक सुनीलम ने बताया कि इस मौके पर वरिष्ठ फोटोग्राफर रूप सिंह, योग प्रशिक्षक सीताराम तम्बोली, अनिल वर्मा, दीपक शर्मा, किशन पुरोहित, यशोवर्द्धिनी, दीपंकर स्वामी, दिनेश सुथार, रितेश आचार्य, सुमित झवर, भोजराज सुथार भी उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ अमित पुरोहित ने किया।





