








बीकानेर abhayindia.com रोडवेज को घाटे से उबारने एवं यात्री भार बढ़ाने की मंशा से रोडवेज प्रबंधन अब यात्रियों को किराए में राहत देगा। फलेक्सी फेयर योजना के तहत टिकट आरक्षण करवाने, समूह में यात्रा करने एवं मासिक पास बनवाने वाले यात्री को किराए में छूट दी जाएगी। ये योजना 11 सितम्बर से राज्यभर में प्रभावी होगी। रोडवेज प्रबंधन ने अलग-अलग श्रेणीवार योजनाओं की घोषणा की है, ताकि यात्रियों का रूझान बढऩे से राजस्व आय में इजाफा हो सके।
रोडवेज प्रबंधन ने यात्री भार को बढ़ाने के लिए समूह में यात्रा करने, यात्रा करने से तीन दिन या इससे अधिक दिन पहले सीट आरक्षित करवाने एवं मासिक पास में रियायतें देने के आदेश जारी किए है। इसको लेकर बीकानेर रोडवेज आगार प्रबंधन तैयारियों में जुटा हुआ है। समूह में यात्रा करने वाले यात्रियों को (न्यूनतम चार व अधिकतम छह यात्री) को यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करवाने, बस रवाना होने से 12 घंटे पहले टिकट बुक करवाने पर किराए राशि में दस प्रतिशत छूट दी जाएगी।
16 दिन पहले…..20 प्रतिशत छूट
इसके साथ ही तीन से 15 दिन पूर्व टिकट बुक करवाने पर दस प्रतिशत तथा यात्रा की तारीख से 16 से 30 दिन पूर्व टिकट रिजर्वेशन करवाने पर किराया राशि में 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इस रियायत के लिए यात्री को डीलक्स एवं एसी श्रेणी की बसों में न्यूनतम 250 किलोमीटर या इससे अधिक तथा द्रूतगामी एवं सेमी डीलक्स बसों में कम से कम 100 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी की यात्रा करनी होगी।
मासिक पास में भी बढ़ाई सुविधा
राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्रा करने के लिए मासिक पास बनवाने में भी अब यात्रियों को पहले से ज्यादा रियायत दी जाएगी। वर्तमान में मासिक पास बनवाने पर 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है, जो अब 60 प्रतिशत हो जाएगी। अब प्रतिदिन यात्रा करने वाला यात्री 12 दिन की यात्री किराए की राशि में पूरे माह यात्रा कर सकेंगे।
बीकानेर में हथियार तस्करों की दस्तक, कार में मिला कारतूसों का जखीरा





