Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर में हथियार तस्‍करों की दस्‍तक, कार में मिला कारतूसों का जखीरा

बीकानेर में हथियार तस्‍करों की दस्‍तक, कार में मिला कारतूसों का जखीरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com हथियार तस्करों ने एक बार फिर बीकानेर दस्तक दे दी है। इससे पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। जिले में हथियारों तस्करों की भनक लगने के बाद रविवार की रात रेंज पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन एवं जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश की गई नाकाबंदी में जामसर पुलिस ने एक लग्‍जरी कार जब्त कर उसमें कारतूसों का जखीरा बरामद किया कार्रवाई के दौरान कार में सवार दो अपराधी मौके पर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग छूटे। हालांकिजामसर पुलिस टीम ने दोनों का पीछा भी किया, लेकिन घना अंधेरा होने के कारण वह हत्थे नहीं चढे। पुलिस सोमवार सुबह तक दोनों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी।

जामसर थाना प्रभारी कानाराम ने बताया कि इलाके में हाईवे पर देर रात टोल नाके से थोड़ा आगे की गई नाकाबंदी के दौरान लूनकरणसर की ओर से आई होंडा सिटी कार को रूकवाया तो उसमें सवार दो युवक कार से उतरते ही भाग छूटे। कार की तलाश लेने पर उसमें 12 बोर पिस्टल के 175 कारतूस, 0.32 पिस्टल के 200 कारतूस 0.22 पिस्टल के 600 कारतूस व एयर गन के कारतूस बरामद किये। लग्‍जरी कार में भारी मात्रा में कारतूस मिलने से पुलिस भी सकते में आ गई। सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस के अधिकारी भी जामसर थाने पहुंचे और जांच पड़ताल की।

जानकारी के अनुसार मौके पर जब्त की गई होंडा सिटी कार किसी नेहा झा के नाम रजिस्ट्रर्ड हैजिसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस उन दोनों बदमाशों का सुराग भी लगाने में जुटी है जो मौके पर पुलिस टीम को गच्‍चा देकर भाग गए थे। 

सीसां भैरवनाथ का मेला 11 को, तैयारियों में जुटे सेवादार

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular