Friday, May 17, 2024
Hometrendingनवरात्रा में शुरू होगा हाऊसिंग बोर्ड के आवासों व फ्लैट्स का ई-ऑक्‍शन

नवरात्रा में शुरू होगा हाऊसिंग बोर्ड के आवासों व फ्लैट्स का ई-ऑक्‍शन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्थान आवासन मंडल नवरात्रा से अपने 7075 सरप्लस आवासों एवं फ्लैटों की रिवर्स बिडिंग पर आधारित ई-ऑक्शन शुरू करने जा रहा है। ई-ऑक्शन की शुरूआत 30 सितंबर से होगी।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा के अनुसारबोलीदाता आरक्षित मूल्य के 0.5 परसेंटेज पॉइंट के गुणांक पर ऋणात्मक बोली लगा सकेंगे। रिवर्स बिडिंग के लिए 0 से 25 प्रतिशत और 0 से 50 प्रतिशत की 2 श्रेणियां बनाई गई हैं। जो आवेदक न्यूनतम छूट के साथ बोली लगाएगाउसे आवास आवंटित किया जाएगा।

Nadeem Sir
Nadeem Sir

ई-ऑक्शन विंडो बंद होने के अगले दिन सफल बोलीदाताओं को 10 प्रतिशत राशि तीन दिन में जमा कराने का मांग-पत्र जारी किया जाएगा। शेष राशि 60 दिन में जमा करानी होगी। पूरी राशि या जरूरी दस्तावेज जमा कराने के बाद 7 दिन में सफल बोलीदाताओं को आवास का पजेशन दिया जाएगा।

चिकित्‍सकों ने ली मास्‍टरजी की “क्‍लास”, बच्‍चों के लगाए टीके

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular