









जयपुर abhayindia.com राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) की मंगलवार को आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने कहा कि आरसीए में फिलहाल चुनाव कराने जैसी स्थिति नहीं है। आरसीए की बॉडी निर्वाचित है, कुछ अवांछनीय लोगों के माध्यम से 22 सितंबर को चुनाव की घोषणा की गई है, यह उनका व्यक्तिगत मामला है।
डॉ. जोशी ने कहा कि वे राजस्थान में क्रिकेट का भला नहीं चाहते हैं, हम उन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। हमारा पहला काम आरसीए को BCCI से रिकॉग्नाइज करना है और जल्दी ही बीसीसीआई की ओर से हमें खुशखबरी मिल सकती है।

उन्होंने कहा कि आरसीए का निलंबन हटाने की बोर्ड की पहली शर्त है कि पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी संघ में किसी भी तरह से शामिल नहीं हों। ललित मोदी जो कि नागौर के किसी क्लब से जुड़े हैं, उनके इस्तीफे की बात की गई है, लेकिन न तो मेरे पास और न ही आरसीए के पास उनके इस्तीफे की प्रति है।






