








बीकानेर abhayindia.com कुख्यात हथियार तस्कर अमीन खां को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया है। अमीन ने रामपुरा बस्ती में एक रेलवे कर्मचारी के यहां शरण ले रखी थी। आपको बता दें कि अमीन पिछले लंबे समय से फरार था। वो पैरोल पर रिहा होने के बाद से फरार चल रहा था।

सूत्रों के मुताबिक एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने कोटगेट, सदर, नयाशहर व बीछवाल एसएचओ को तुरंत बुलाया। जिसके बाद चारों थानों के एसएचओ अपनी टीम सहित पांच गाडिय़ों में रामपुरा पहुंचे। बताया जा रहा है कि अमीन को शरण देने वाले रेलवे कर्मचारी का नाम गोपाल धोबी है। कार्रवाई करने वाली टीम में सीआई धरम पूनिया, ईश्वर प्रसाद आदि की अहम भूमिका रही।








