








बीकानेर abhayindia.com बाबा रामदेव भक्त मंडल की ओर से लोकदेवता बाबा रामदेवजी के सातवें भव्य जागरण का आयोजन 26 अगस्त को मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर नंबर 6 मेन मार्केट में होने जा रहा है। इसमे भजन सम्राट सांवरलाल रंगा, नरोत्तम रंगा, मुन्ना सरकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद मिढ़ा उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर नियाज हुसैन एवं दिल्ली की मनमोहक संजीव झांकियों द्वारा बाबा के भव्य जागरण का आयोजन होने जा रहा है। मंच संचालक नरेश मीर द्वारा किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियों पर चर्चा करने के लिए मंडल की हुई बैठक में राधेश्याम खंडेलवाल, महेश शर्मा, मुकेश श्रीमाली, मनीष श्रीमाली, नवीन खंडेलवाल एवं अजय पंवार मौजूद रहे।






