








बीकानेर abhayindia.com शहर के समीपवर्ती नाल में खातेदारी एग्रीकल्चर जमीन पर क्ले का अवैध खनन होने का मामला सामने आया है। परिवादी करणीनगर निवासी दिनेश सिंह यादव ने पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा को परिवाद देकर बताया है कि गांव छोटी नाल में उसके परिवार की संयुक्त खातेदारी जमीन है। इस पर क्ले का अवैध खनन हो रहा है। परिवाद में बताया गया है कि 14 अगस्त को उसका बेटा जय सिंह खेत गया तो वहां मूलचंद डागा व उसके बेटे ऐवन्त डागा की जेसीबी मशीनों से अवैध खनन कर डम्पर भरे जा रहे थे। इसकी वीडियोग्राफी भी की गई है जिसकी सीडी सबूत के तौर पर पेश कर सकते हैं।
परिवाद में यह भी बताया गया है कि वे इस मामले की एफआईआर दर्ज कराने के लिए नाल थाने गए तो रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इस पर परिवादी ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार लगाई है। परिवादी ने यह भी बताया कि उक्त खेत की भूमि पर सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट बीकानेर का आरटीए धारा 212 में मुकदमा नंबर 32/2019 में मूलचंद डागा, ऐवन्त डागा के विरुदध अस्थाई निषेधाज्ञा है।





