








नई दिल्ली/जयपुर। राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प पेश करने के साथ ही सैन्य और सियासी हलचल तेज हो गई है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के माकूल प्रबंधों के साथ-साथ राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर विशेष निगरानी बरती जा रही है। राजस्थान से सटी भारत-पाक सीमा में बीएसएफ हाई अलर्ट मोड पर है। स्वतन्त्रता दिवस पूर्व सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाये रखने के मद्देनज़र भी सीमा पर चौकसी को अतिरिक्त गंभीरता से लिया जा रहा है। इधर, बीएसएफ ने 7 अगस्त से राजस्थान के अलावा जम्मू-कश्मीर और पंजाब से सटी सीमाओं पर ऑपरेशन अलर्ट शुरू करने की तैयारी कर ली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र की ओर से राजस्थान की भारत-पाक सरहदों पर भी अतिरिक्त जवान भेजे जा रहे हैं। फिलहाल बीएसएफ ने सीमा पर अतिरिक्त ट्रुप्स भेजने के साथ ही गश्त तेज कर दी है। कश्मीर में सेना के अतिरिक्त कंपनियां भेजे जाने के बाद उपजे तनाव के मद्देनजर भी बीएसएफ अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है। बीएसएफ राजस्थान फ्रंटीयर के अफसरों की माने तो श्रीगंगानगर से लेकर जैसलमेर सीमा तक 7 से 21 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट चलाया जायेगा।
इधर, कश्मीर में धारा 144 लागू कर दी गई है और कई परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के घाटी क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती और राज्य में मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य प्रशासन ने जम्मू क्षेत्र के सभी जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। आधिकारिक वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पर जारी जानकारी के मुताबिक जम्मू, कठुआ, सांबा, पुंछ, डोडा, राजौरी, उधमपुर सहित विभिन्न जिलों के उपायुक्तों ने आगामी आदेश तक सभी निजी और सरकारी स्कूल कल छह अगस्त को बंद रखने का आदेश दिया है।
जम्मू की जिला उपायुक्त सुषमा चौहान ने कहा कि अगले आदेश तक जम्मू जिले में धारा 144 लगा दी गई है। जम्मू क्षेत्र के सभी जिलों में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 40 कंपनियां तैनात की गई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि आदेश के अनुसार जम्मू में छह, सांबा में दो, कठुआ में दो, उधमपुर में चार, रियासी में एक, राजौरी में आठ, पुंछ में छह और डोडा में 11 कंपनियां तैनात की गई हैं। जिले के विभिन्न हिस्सों में सेना की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि मोबाइल इंटरनेट को भी निलंबित कर दिया गया और क्षेत्र में ऐहतियातन प्रतिबंध लगाए गए है।





