








बीकानेर abhayindia.com जिले से सटते भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर जिप्सम के अवैध खनन का खुला खेल चल रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के निर्वाचन क्षेत्र कोलायत विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बज्जू के सीमावर्ती गांवों में जिप्सम के अवैध खनन के लिए खनन मापिफया ने पूरे तामझाम लगा रखे है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन यहां से बडी मात्रा में जिप्सम का अवैध खनन किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार भारत-पाक सीमा रेखा से लगते बज्जू तहसील के गांव अन्नेवाला के चक 21 बीसीएम के अलावा आबादी अगूरी पायतान क्षेत्र में बडे पैमाने पर जिप्सम का खनन किया जा रहा है। आपको बता दें कि जिन जगहों से जिप्सम का खनन किया जा रहा है वहां के जागरूक लोगों ने खनन क्षेत्र के फोटो भी अभय इंडिया को उपलब्ध कराए है, जिन्हें देखकर यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है यहां किस तरह से जिप्सम की लूट-खसोट की जा रही है।
आपको बता दें कि भारत-पाक सीमा पर अवैध खनन से क्षेत्र की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे है। सूत्रों का यह भी दावा है कि अवैध खनन का यह खेल किसी बडे नेता की शह से किया जा रहा है। यही वजह है कि संबंधित विभाग और पुलिस इस पूरे मामले को अनदेखा कर रहे हैं।





