Sunday, April 20, 2025
Hometrendingमेडिकल कॉलेजों में प्रवेश की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया ने ऐसे कर दिया...

मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया ने ऐसे कर दिया बेड़ा गर्क…, अब निरस्‍त करने को लेकर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजस्‍थान के मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए नीट यूजी 2019 की ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है। आपको बता दें कि स्‍टूडेंट व अभिभावक पिछले लंबे समय से ऑफलाइन काउंसलिंग की मांग कर रहे थे, लेकिन उस पर गौर नहीं किया गया। अब हालात यह है कि एक अगस्‍त से नया सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन राजस्‍थान के स्‍टूडेंट व अभिभावक परेशान हो रहे हैं। राजस्‍थान में एमबीबीएस/बीडीएस के जारी काउंसलिंग प्रक्रिया का परिणाम 26 जुलाई 19 को आना था, जो आज तक जारी नहीं हो सका है।

अभिभावकों के अनुसार संबंधित वेबसाइट पर कभी यह बताया जा रहा है कि वेरिफिकेशन प्रक्रिया के कारण लंबित हो रहा है, कभी तकनीकी समस्‍या के कारण लंबित बताया जा रहा है। जबकि यह सब काउंसलिंग बॉडी की गलती के कारण हो रहा है। राजस्‍थान की सैकंड काउंसलिंग हमेशा ऑफलाइन होती रही है, जिसमें सिर्फ वही बच्‍चे पार्टिसिपेट कर पाते थे, जिन्‍होंने ऑल इंडिया की सैकंड काउंसलिंग के कारण कहीं भी एडमिशन नहीं लिया हो। इस बार ऑनलाइन प्रक्रिया करवाई गई, लेकिन जिन्‍होंने ऑल इंडिया कोटे (15%) से प्रवेश ले लिया है उनको रोकने का कोई सिस्‍टम नहीं रखा। इसके कारण उन्‍होंने चॉइस फिलिंग कर दी, जो कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के खिलाफ है।

राजस्‍थान की सैकंड काउं‍सलिंग ऑल इंडिया की काउंसलिंग के बाद शुरू करनी चाहिए थी, वो भी 21 जुलाई 19 से शुरू कर दी गई जिसके कारण एडमिशन ले चुके गैर जिम्‍मेदार स्‍टूडेंटस ने जान बूझकर सैकंड काउंसलिंग में पार्टिसिपेट कर चॉइस फिलिंग कर दी। अब सिस्‍टम को बाहर करने में आ रही दिक्‍कत के कारण रिजल्‍ट में विलंब हो रहा है। इस बीच, अब परेशान अभिभावकों ने मोर्चा खोल लिया है और मांग रख रहे है कि गैर जिम्‍मेदार स्‍टूडेंटस के खिलाफ कार्यवाही हो। काउंसलिंग बॉडी की प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे है। उनकी मांग है कि तुरंत ऑनलाइन प्रक्रिया को निरस्‍त कर ऑफलाइन करवा कर एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जाए।

“अभय इंडिया“ ने पहले ही चेता दिया था….

काउंसलिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया की खामियों को लेकर अभय इंडिया ने 16 जुलाई को “नीट यूजी 2019 की काउंसलिंग को लेकर असमंजस के हालात, उठ रहे सवाल…“ शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित कर पहले ही चेता दिया था। इसके बावजूद काउंसलिंग बॉडी ने समय रहते सिस्‍टम में सुधार नहीं किया, लिहाजा अब दो जगह चॉइस फिलिंग करने वाले स्‍टूडेंटस की छंटनी करने में उनके पसीने छूट रहे हैं।

नीट यूजी 2019 की काउंसलिंग को लेकर असमंजस के हालात, उठ रहे सवाल…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular