Friday, May 3, 2024
Hometrendingनीट यूजी 2019 की काउंसलिंग को लेकर असमंजस के हालात, उठ रहे...

नीट यूजी 2019 की काउंसलिंग को लेकर असमंजस के हालात, उठ रहे सवाल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजस्‍थान राज्‍य के मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए नीट यूजी 2019 की काउंसलिंग के संबंध में परिवेदनाओं के निस्‍तारण के लिए कमेटी का गठन किया गया है। एमबीबीएस ए‍डमिशन के सैकंड राउंड की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। इसके अनुसार 18 जुलाई 2019 तक शेष अभ्‍यर्थी दुबारा रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते हैं तथा 21 जुलाई से 24 जुलाई 2019 तक चॉइस फिलिंग की जाएगी। सैकंड राउंड का सीट मैट्रिक्‍स 25 जुलाई 2019 को जारी होगा। सीट मैट्रिक्‍स में राजस्‍थान की फर्स्‍ट राउंड की रिक्‍त सीट व ऑल इंडिया कोटे से सरेंडर सीट को जोडकर बनेगा। यह आश्‍चर्य की बात है कि सीट मैट्रिक्‍स 25 जुलाई 2019 को जारी होगा, जबकि चॉइस फिलिंग पहले ही 21 जुलाई से 24 जुलाई की जाएगी। इससे सभी स्‍टूडेंटस व अभिभावकों के लिए असमंजस की स्थिति बन गई है कि अपनी कॉलेज प्रिफ्रेंस कैसे तय करें, क्‍योंकि सीट मैट्रिक्‍स तो बाद में 25 जुलाई को जारी होगा।

आपको बता दें कि पिछले साल राजस्‍थान की सैकंड राउंड काउंसलिंग ऑफलाइन होने के कारण उन्‍हीं स्‍टूडेंटस को अलाउ किया गया, जिन्‍होंने कहीं पर एडमिशन नहीं लिया, लेकिन इस बार चॉइस पिफलिंग ऑनलाइन है और ऑल इंडिया की जॉइनिंग या रिपोर्टिंग डेट से पहले ही हो रही है। इसके कारण भी सक्षम कैंडीडेटस को नुकसान हो सकता है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सैकंड राउंड में आवंटित कॉलेज में ज्‍वॉइनिंग के बाद कोई कैंडीडेट अन्‍यत्र एडमिशन नहीं ले सकता, लेकिन राजस्‍थान में 85 प्रतिशत सीट के लिए सैकंड राउंड की चॉइस फिलिंग ऑल इंडिया के कोटे से प्राप्‍त कॉलेज की ज्‍वॉइनिंग डेट से पूर्व ही करवा रहे हैं जिससे स्‍टूडेंटस एक अतिरिक्‍त सीट को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए राजस्‍थान में चॉइस फिलिंग 25 जुलाई 19 के बाद होनी चाहिए या ऑफलाइन हो ताकि उचित व न्‍याय संगत काउंसलिंग हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular