Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर : पैसे दोगे तभी मुल्जिम को गिरफ्तार करेगी पुलिस....

बीकानेर : पैसे दोगे तभी मुल्जिम को गिरफ्तार करेगी पुलिस….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर की टीम ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्यवाही करते हुए नोखा पुलिस उपाधीक्षक महमूद खान को पचास हजार रूपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही से समूचे पुलिस महकमें में खलबली सी मच गई।

जानकारी के अनुसार देशनोक पुलिस थाने में दर्ज विवाहिता की दहेज़ हत्या के एक मामले की जांच कर रहे नोखा पुलिस उप अधीक्षक महमूद खान ने मुकदमे में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये मृतका के भाई से पचास हजार रूपये पहले ही वसूल लिये और शुक्रवार सुबह उससे फिर पचास हजार रूपये मंगवाये थे। परिवादी ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बीकानेर चौकी में दर्ज कराई। शिकायत का सत्यापन करने के बाद ब्यूरो टीम ने शुक्रवार सुबह नोखा सीओ आवास के पास जाल बिछाया और परिवादी का इशारा मिलते ही आवास में रिश्वत लेते सीओ महमूद खान को धर दबोचा तथा रिश्वत की राशि जब्त कर ली। बताया जाता है कि गिरफ्त में आने के बाद सीओ महमूद खान कार्यवाही से बचने के लिये ब्यूरो अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ता हुआ नजर आया लेकिन ब्यूरो टीम ने कार्यवाही जारी रखी।

ब्यूरो के अपर पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि मान्याण गांव निवासी पन्नालाल जाट ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरी बहन की देहज हत्या के मुकदमे की जांच सीओ नोखा महमूद खान कर रहे है, जो मुकदमे में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये रिश्वत के रूप में दो लाख रूपये मांग रहे है। इसमे पचास हजार रूपये पहले ही वसूल चुके है और शुक्रवार का पचास हजार रूपये लेकर अपने नोखा स्थित आवास पर बुलाया है। शिकायत का सत्यापन करने के बाद ब्यूरों ने कार्यवाही की रूपरेखा तैयार कर नोखा के राजकीय आवास में रह रहे सीओ महमूद खान को रिश्वत लेते गिरफ्त में लिया। आरोपी सीओ महमूद खान मूल रूप से डीडवाना के निवासी है उनके डीडवाना स्थित आवास पर तलाश की जा रही है।

 इस मामले में ली थी घूस

जानकारी के अनुसार पलाना निवासी बाबूलाल जाट की 25 वर्षीय विवाहिता  हड़मानी ने संदिग्ध हालातों में कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिसे पीबीएम होस्पीटल की सघन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया। जहां 2 जुलाई को उसकी मौत हो गई। इसे लेकर मृतका हड़मानी के सगे भाई देवीलाल ने देहज हत्या का आरोप लगाते हुए उसके पति बाबूलाल, जेठ केशरीचंद, ससुर घेवरचंद, सास लिछमा और मूलाराम के खिलाफ देशनोंक थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया। मामले की जाचं सीओ नोखा महमूद खान के सुपुर्द की गई। लेकिन उन्होने मुलजिमों की गिरफ्तारी नहीं की, इसे लेकर पीडि़त पक्ष ने जिला पुलिस के उच्च अधिकारियेां को भी शिकायत की, लेकिन जांच अधिकारी मेहमूद खान पीडि़त पक्ष से दो लाख रूपये की रिश्वत पर अड़े रहे। बताया जाता है कि घूस लेते गिरफ्तार महमूद खान दहेज हत्या के इस मामले में मुलजिम पक्ष को राहत देने की एवज में पहले ही मोटी घूस ले चुके है।

अब आगरा और जैसलमेर तक उड़ान भरेगा बीकाणा

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular