Thursday, September 19, 2024
Hometrendingबजट : शिक्षा विभाग, एनर्जी, पीएचडी और ग्रामीण विकास में खुलेगा हजारों भर्तियों का पिटारा

बजट : शिक्षा विभाग, एनर्जी, पीएचडी और ग्रामीण विकास में खुलेगा हजारों भर्तियों का पिटारा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राज्य सरकार की ओर से बुधवार को पेश किए गए बजट में भर्तियों का पिटारा खोला गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण की शुआत शेर पढ़कर की। उन्‍होंने कहा- यकीनन हमें आगे भी बढ़ना हैबहुत कुछ आगे करके विकास को ऊचाइंयों को भी छूना है।

बजट की प्रमुख बातें -:

– शिक्षा विभाग में 26 हजार पदों की भर्ती होगीएनर्जी में 9 हजारपीएचडी में 1400ग्रामीण विकास में 5 हजार पदों की भर्ती होगी

– अच्छी शिक्षा कौशल विकास और रोजगार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता हैहमारी प्राथमिकताओं का पूरा ब्यौरा जन घोषणा पत्र में दर्ज है

– केंद्रीय बजट में सिर्फ यकीन कराने की कोशिश की गई

– 1000 करोड़ के कृषक कल्याण कोष की घोषणा

– प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगाप्राकृतिक खाद-बीज तैयार किए जाएंगे1 लाख मैट्रिक टन डीएपी2 लाख मैट्रिक टन यूरिया का भंडारण कराया जाएगा”

– प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा

– पिछली सरकार ने बिना सोचे-समझे ऋण लिया

– राज्य कर्ज के तले पिछली सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन की वजह से दबा

 -1 लाख 29 हजार करोड़ था भारगत सरकार ने बिना सोचे समझे अत्यधिक ऋण लिया

– यह बजट जनता का बजट हैसमाज के विभिन्न वर्गों से चर्चा करके हमने उनकी भावनाओं और बहुमूल्य सुझावों को बजट में शामिल करने का प्रयास किया है

– केन्द्र की उदय योजना : बगैर प्लानिंग के लागू की गई उदय योजनाबिजली कम्पनियों को वित्तीय संकट से उभारने का था दावालेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने बगैर सोचे-समझे लागू कर दी योजना

– आवारा पशुओं से मिलेगी निजात

– एक हजार करोड़ खर्च कर 500 की आबादी के गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा

– मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण होगा। धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों में भी सड़़कों के निर्माण पर फोकर रहेगा

– छोटे-छोटे गांवों को सड़कों से जोड़ेंगेमिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों में भी सड़कों के निर्माण पर फोकस1000 करोड़ों का खर्च किया जाएगा

– दो आरओबी32 आरयूबी का निर्माण किया जाएगा रेलवे के सहयोग से

– आबादी क्षेत्रों में नया विकास पथ उपलब्ध करवाएगी सरकार10,000 किलोमीटर लंबाई की सड़कें नाली समेत बनवाई जाएगी5 वर्षों में ग्राम पंचायतों में नया इंफ्रास्ट्रक्चर बनेगा

– इस वर्ष 600 मेगावाट के संयंत्र लगाने का काम पूरा किया जाएगा1000 नए पशु चिकित्सालय खुलेंगेसड़क के लिए 6037 करोड़ का बजट

– 1 लाख 10 हजार बीघा भूमि रहन मुक्त हुई किसानों कीआने वाले समय में किसानों को लाभ दिलवाया जाएगासहकारी बैंकों से 16,000 करोड़ ऋण वितरण का लक्ष्य

– ब्याज मुक्त फसली ऋण के लिए 150 करोड़ के अनुदान की घोषणा100 जीएसएस गोदामों का निर्माण करवाया जाएगाइस वर्ष 400 नए उप केंद्र खोले जाएंगे

– पशु चिकित्सा के लिए चिकित्सा केंद्र को विकसित किया जाएगासलेमाबाद के चिकित्सा केंद्र को प्रथम श्रेणी के रूप में विकसित किया जाएगा- सीएम

– प्रत्येक पंचायत समितियों में नंदी शालाएं बनाई जाएंगीनए राजमार्गों के विकास के लिए 927 करोड़ की घोषणा2200 किमी लंबी सड़क के निर्माण की घोषणा5 वर्षों में ग्राम पंचायतों में नया इंफ्रास्ट्रक्चर बनेगा

– राज्य में नवीन सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा नीति लाने की घोषणा1426 मेगा वाट क्षमता की पवन ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की जाएगी”  

– कृषि फीडर के लिए 5200 करोड़ की घोषणा600 नए ट्रांसफार्मर 500 करोड़ के खर्चे से उपलब्ध करवाए जाएंगेचरणबद्ध रूप से स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे

– प्रदेशभर में सिंचाई परियोजनाओं के लिए 262 करोड़ रुपए के जीर्णोद्धार कार्य कराए जाएंगे211 बड़े बांध का होगा जीर्णोद्धार

– 1000 नए पशु चिकित्सालय खुलेंगे5 वर्षों में ग्राम पंचायतों में नया इंफ्रास्ट्रक्चर बनेगा

– राज्य में सिंचाई सुविधाओं के विकास के लिए बूंदीकोटाराजसमंदचित्तौड़गढ़भीलवाड़ाडूंगरपुरबांसवाड़ाजोधपुरपालीसिरोहीनागौरकरौली,

सीकरसवाईमाधोपुरजयपुरधौलपुरभरतपुरअजमेरअलवर में 517 करोड़ के 55 कार्य स्वीकृत किए जाएंगे

– पिछली सरकार ने 8 हजार करोड़ की ऋणमाफी की घोषणा कीलेकिन कार्यकाल में दिया 2 हजार करोड़हमने वो 6 हजार करोड़ रूपए भी किया माफ

– जोधपुर ग्रीड स्टेशन स्थापित होगाएक लाख कृषि कनेक्शन का काम जारी हैइस साल के अंत तक पूरे होंगेविद्युत आपूर्ति के लिए 500 करोड़ रूपए का व्यय होगाशहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाएंगे

– सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए विद्युत तंत्र होगा विकसित‘, जोधपुर में 765 केवी के नए जीएसएस की घोषणा220 केवी के दो और 132 केवी के 13 जीएसएस की घोषणा

– छबड़ा में बिजली उत्पादन शुरू किया जाएगाराज्य में विद्युत उत्पादन में सरपल्स हो गया हैआगामी 6 वर्षों में 6 हजार मेगावाट से ज्यादा बिजली अतिरिक्त पैदा करेगी

– नाथद्वारा और पुष्कर में विद्युत लाइन भूमिगत की जाएगी

– जैसलमेर तहसील के 25,000 किसानों के लिए विधि एक सौगातजनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए 8445 करोड़ रुपए का प्रावधानसौर ऊर्जा चलित डिफ्लोरेशन तकनीक काम में ली जाएगी

 – सौर ऊर्जा चलित टैंक और ट्यूबवैल भी स्वीकृत किए जाएंगेजिनमें 200 करोड़ रुपए का खर्च आएगा4000 या इससे अधिक की जनसंख्या के गांव को पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा

– 2918 करोड़ की लागत से 5 नई परियोजनाएं शुरू की जाएगीउदयपुरवाटीसूरजगढ़ ,झुंझुनूं के 921 गांव-ढाणियों लाभान्वित होंगीपेयजल मांग की पूर्ति के लिए 1454 करोड़ की नई योजना की घोषणा

– इलेक्ट्रिकल व्हीकल नीति लाई जाएगी

– 4000 से अधिक की जनसंख्या के गांव को पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा2022 तक पूरी होगी रिफाइनरी

– उद्यमियों को प्रतिस्पर्धा के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना की घोषणा10 करोड़ तक के ऋण पर ब्याज अनुदान दिया जाएगाइसमें स्वयं सहायता समूहों को भी चिन्हित किया जाएगा

– राज्य में मौहल्ला और जनता क्लीनिक खोले जाएंगेनिशुल्क जांच की सुविधा 70 से बढ़ाकर 90 कराने की घोषणामेडिकल कॉलेज से संबंधित सभी अस्पतालों में होंगी जांच

– किडनीहार्ट और कैंसर जैसे गंभीर रोग की दवाएं निशुल्क दवा योजना में शामिलसाथ ही कुल 104 प्रकार की नई दवाएं भी इसमें शामिल करने की घोषणाएं

– श्री गंगानगर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा50 करोड़ की लागत से महात्मा गांधी संस्थान बनाने की घोषणाइस केंद्र में गांधी दर्शन म्यूजियम भी बनाया जाएगा

– राजीव गांधी जल संचय योजना शुरू करने की भी घोषणाप्रदेश के गांवों में मास्टर प्लान बनाए जांएगेवृद्धावस्था,विधवा और निशक्त पेंशन बढ़ाने की घोषणापेंशन में वृद्धि से 62 लाख पेंशनधारियों को लाभ

– इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट उपलब्ध करवाई जाएगीअस्पतालों में 500 बेड बढ़ाये जाएंगेराज्य के कुचामन सिटी में अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना की जाएगी

– 50 करोड़ की लागत से महात्मा गांधी संस्थान बनाया जाएगाइस केंद्र में गांधी दर्शन म्यूजियम भी बनाया जाएगाराजीव गांधी जल संचय योजना शुरू करने की घोषणा

– अंबेडकर भवन बनाये जाएंगेसामाजिक सुरक्षा पेंशन से जरूरतमंद को सीधी मदद होती है

– 8 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पालनहार योजना के लाभार्थियों को नवीन आवासीयपालनहार छात्रावास की स्थापना की घोषणा

– मूक बधिर बच्चों को सांकेतिक भाषा वाले 2 भाषिये के लिए ट्रेनिंग सेंटर जामडोली जयपुर में खोला जाएगाखनन श्रमिकों के लिए नई सिलिकोसिस नीति बनाने की घोषणाभिक्षावृत्ति उन्मूलन अधिनियम हमने लागू किया था

– मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की घोषणापात्र कन्याओं को 21000 की सहायताअल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों को लिए अलवर में छात्रावास शीघ्र शुरू किया जाएगा

– जयपुर में बनेगा कॅरियर काउंसलिंग सेंटर21 करोड़ की लागत से बनेगा सेंटर

– सागवाड़ा और उदयपुर में नए कोचिंग सेंटर खोले जाएंगेजिसमें जनजाति वर्ग परीक्षा की तैयारी कर सकेगा

– मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना की घोषणा कीविभिन्न विभागों के 75000 पदों पर इस वर्ष भर्ती की घोषणा

– बेणेश्वर धाम में पानी भरने की समस्या के निराकरण हेतु दी योजना की सौगात,पुल बनेगा1000 करोड़ की लागत से इंदिरा प्रियदर्शनी निधि योजना की सौगात

– आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाने की घोषणास्कूल्स में शारीरिक आत्मरक्षा शिविर लगाए जाएंगे

– महिला सशक्तीकरण की घोषणा इंदिरा प्रियदर्शिनी के नाम पर3500 से बढ़ाकर किया 4000 मानदेय

– इस वित्तीय वर्ष में 50 नए प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे

– प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को वित्तीय संबल देने के लिए नवीन पेंशन योजनाराष्ट्रीय योजनाओं में पदक पाने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए घोषणाखेल प्रशिक्षकों की सेवाएं लेने के लिए 5 करोड़ का प्रावधान स्वीकृत किया जाएगा

– राजकीय विद्यालयों में चरणबद्ध रूप से आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए राधाकृष्णन विद्यालय योजना के तहत अतिरिक्त कक्षा कक्षप्रयोगशाला पुस्तकालय आदि 23 नवीन भवनों के निर्माण83 भवनों के मरम्मत के कार्य करवाए जाएंगे-

– समस्त जिला मुख्यालयों पर अभय कमांड और कंट्रोल सेंटर स्थापित की जा रही हैकैमरों की संख्या 3500 से बढ़ाकर 10000 की जाएगी

– किसानों के लिए ऑनलाइन इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म तैयार किया जाएगाजिसमें कृषि विपणन पशुपालन डेयरी आर्टिकल्चर की गतिविधियों को एक जगह शामिल कियाराज्य के गांवों में अच्छी गति के इंटरनेट सेवा शुरू होगी

– मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की घोषणापात्र कन्याओं को 21000 की सहायता

– गोडावण के संरक्षण के लिए भी राज्य सरकार काम करेगीप्रभावी संरक्षण के लिए योजना बनाई जाएगी

– 500 माध्यमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किए जाएंगेमुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना लागू की जाएगी- सीएम

– उदयपुर में ट्रैफिक के लिए 50 करोड़ रुपए का कामजोधपुर के लिए एलिवेटेड रोड की डीपीआर बनेगीप्रदेश में पांच नए ट्रोमा सेंटर बनेंगे

– नए अंबेडकर भवनों का होगा निर्माण500 से 750 और 1000 से 1250 पेंशन की गई18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लिए नवीन छात्रावास बनेंगे

– पत्रकार पेंशन योजना पुनः लागू की जाएगीराजस्थान रूल्स ऑफ बिजनेस होगा संशोधित17 सीसीए रूल संबन्धी होगा संशोधन

– तहसीलों में ऑनलाइन विधिक रूप से डिजिटल साइन वाली जमाबंदी नक्शा और गिरदावरी की नकल के लिए शुल्क देकर ईमित्र से प्राप्त किया जा सकेगा

– नामांतरण की प्रति भी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकेगीराज्य की समस्त तहसीलों में पुराने अभिलेखों को स्कैन करके ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जाएगा

– खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग का प्रावधान 58% बढ़ाकर 650 करोड रुपए किया गयाखाद्य सामग्री की आपूर्ति निश्चित समयावधि होगी

– संविदा कर्मियों के विभिन्न मुद्दों का निराकरण कराने के उद्देश्य से मंत्रियों की कमेटी बनाईसरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रतिबद्ध है 

– वरिष्ठ नागरिक योजना को लेकर की घोषणाइस बार काठमांडु के पशुपतिनाथ मंदिर तीर्थ को किया शामिल86 नवीन कोट खोले जाएंगे207 तहसीलों के राजस्व काम ऑनलाइन होंगे

– 2019-20 में 100 अग्निशमन वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगेआपात सेंटर की स्थापना होगी

– प्रदेश में चौपहिया के गैर परिवहन वाहन महंगे, LPG,CNG के वाहनों में कर की छूटछूट 25% से बढ़ाकर 50% करने का प्रस्ताव

– फैमिली सेटेलमेंट 8% स्टांप ड्यूटी को पूर्णता माफ करने की घोषणाशहीदों के आश्रितों के लिए भू हस्तांतरण पर स्टाम्प ड्यूटी संबन्धी छूटराजस्थान स्टांप अधिनियम 1980 की धारा 3 में संशोधन का प्रस्ताव

– पदक विजेताओं को 25 बीघा भूमि दी जाएगीराज्य आपदा सेंटर की स्थापना होगीप्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को मुबंई में रियायती दरों पर आवास व्यवस्था

– सैनिकों के सम्मान में पत्नी,पुत्र माता-पिता को आवासीय मकानभूमि पर रजिस्ट्री में छूटफैमिली सेटलमेंट पर एक प्रतिशत स्टांप डूयटी माफ

– मेरे द्वारा कोई नया कर नहीं लगाया गया301 करोड़ के कर प्रस्तावों में दी गई राहत31 मार्च तक कर्ज चुकाने वाले किसानों को नहीं देना होगा ब्याज

बीकानेर : उप आवासन आयुक्‍त व एएओ घूस लेते गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular