








बीकानेर abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हाउसिंग बोर्ड के उप आवासन आयुक्त राज सिंह को 50 हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम ने यहीं कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) नीलकंठ को 20 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई महानिदेशक (एसीबी) डॉ. आलोक त्रिपाठी के निर्देशन में एएसपी रजनीश पूनियां के नेतृत्व में गठित टीम ने की।





