Thursday, January 16, 2025
Hometrendingविधानसभा में गरजे विधायक गोदारा, बोले- ...इसलिए मेरे क्षेत्र में समय से पहले...

विधानसभा में गरजे विधायक गोदारा, बोले- …इसलिए मेरे क्षेत्र में समय से पहले बूढे हो रहे लोग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा में लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने शुद्ध जलापूर्ति का मुद्दा उठाते हुए गांव व कस्बों में उच्‍च जलाशय निर्माण के नियमों में बदलाव कर ढाई हजार की आबादी पर जलाशय बनाने की मांग  विभागीय मंत्री से की।

विधायक गोदारा ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि इंदिरा गांधी नहर का पानी लूनकरणसर होते हुए नागौर जैसलमेर तक पहुंच गयालेकिन लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र में आज भी 152 में से महज 40 से 50 गांवों में ही नहर का पानी आपूर्ति हो रहा है|  विधायक गोदारा ने कहा कि जो पानी आपूर्ति हो रहा है उसको भी शुद्ध करने के पर्याप्त संसाधन नहीं है जिससे ग्रामीण जलजनित बीमारियों के शिकार बन रहे हैं।

गोदारा ने कहा कि गांव में फ्लोराइड युक्त पानी पीने से लोगों की हड्डियां खराब हो रही है इंसान समय से पहले ही वृद्ध नजर आने लगे हैं तथा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां भी होने लगी है। गोदारा ने सदन में विभागीय मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए उच्‍च जलाशय निर्माण के नियमों में संशोधन कर प्रति ढाई हजार की आबादी पर उच्‍च जलाशय बनाने का मामला उठाया।

विधायक गोदारा ने ग्रामीण अंचल की जल प्रदाय योजनाओं में 5-10 दिन तक मोटर खराब पड़ी रहने को गंभीर बताते हुए इसे ऑनलाइन करने की मांग भी कीताकि सभी के ध्यान में रहे कि कहां मोटर खराब हैविधायक ने आबादी के साथ-साथ पशुधन की संख्या को भी इकाई मानकर गांव में पेयजल योजना स्वीकृत करने का मुद्दा उठाया।विधायक गोदारा द्वारा उठाए गए मामले पर विभागीय मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि उच्‍च जलाशय के लिए आबादी ढाई हजार करने का मामला संज्ञान में लिया जाएगा।

बजरंग धोरा क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, अस्तित्‍व खत्‍म करने पर उतारू है माफ़िया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular