








नई दिल्ली abhayindia.com राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस पहुंचकर यहां के भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीकानेर हाउस में अव्यवस्थाएं देख कर नाराज हुए गहलोत ने अधिकारियों को फटकार लगाई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निरीक्षण के समय गहलोत जैसे-जैसे आगे बढ़े, अव्यवस्थाएं उनके सामने आती गई। बीकानेर हाउस के सरकारी कार्यालय जर्जर हालत में दिखे, ये देख वे अधिकारियों से नाराज हुए।
बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान पीआरओ और पर्यटन विभाग के ऑफिस की हालत को देखकर सीएम गहलोत ने अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनाई। उन्होंने कहा- ऐसी जर्जर ऑफिस में कौन पर्यटक आएंगे, ऐसे कबाड़ में पत्रकारों को बैठाते हो।
ध्यान में रहे कि मुख्यमंत्री बनने के बाद गहलोत पहली बार बीकानेर हाउस पहुंचे हैं। सीएम ने यहां रेजिडेंट कमिश्नर विमल कुमार और एआरसी प्रतिभा सिंह से व्यवसायिक कार्यों की जानकारी ली। उनके निरीक्षण के दौरान एआरसी प्रतिभा सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।





