बीकानेर abhayindia.com बीकानेर रेंज में पुलिस के एक आला अधिकारी के खिलाफ महिला प्रताडना के आरोपों से जुडा मामला अब राजीनामे की दहलीज पर पहुंच रहा है। इस घटना को लेकर पिछले कुछ दिनों से प्रेस और पुलिस में चर्चा का बाजार जबर्दस्त गर्माया हुआ है। हर कोई इस घटना की हकीकत जानने को लेकर अपने-अपने दांव-पेच लगा रहे है।
इस बीच पता चला है कि मामले को रफा-दफा करने के लिए पूरी जोर आजमाइश की जा रही है। सूत्रों का तो यह भी दावा है कि काफी हद तक मामला सैटल्ड भी हो गया है। यहां आपको यह भी बता दें कि अधिकारी की ओर से महिला को भेजे गए व्हाट़सअप मैसेज भी वायरल होने लगे है। केवल मैसेज ही नहीं, बल्कि मामले से संबंधित महिला के फोटो भी लोगों के मोबाइल तक पहुंचने लगे है। इधर, पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है।
बीकानेर रेंज में पुलिस के आला अफसर के खिलाफ संगीन आरोपों के परिवाद की खबर से मची हलचल