Sunday, April 20, 2025
Hometrendingये 1000 पन्‍ने खोलेंगे निजी स्‍कूलों की मनमानी की पोल....

ये 1000 पन्‍ने खोलेंगे निजी स्‍कूलों की मनमानी की पोल….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मनमानी फीस वसूलनेविद्यार्थियों को महंगी पुस्तकें खरीदने के लिए मजबूर करनेहर साल ड्रेसकोड में बदलाव करने सहित विभिन्न शिकायतों को लेकर शिक्षा विभाग अब कुछ गंभीर होता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि विभाग ने शहर की एक दर्जन से अधिक निजी स्कूलों की शिकायतों को लेकर करीब 1000 पन्नों की जांच रिपोर्ट तैयार की है। यह रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएगी।

आपको बता दें कि कुछ अभिभावकों ने निजी स्कूलों के खिलाफ फीस की अवैध वसूली सहित कई तरह की शिकायत कलक्टर और माध्यमिक शिक्षा निदेशक से की थी। इसके बाद कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से इन निजी स्कूलों की जांच करने के आदेश दिए थे। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने एक कमेटी बनाकर इन निजी स्कूलों की जांच करवाई थी।

सूत्रो के मुताबिक, इस जांच रिपोर्ट के मामले में संबंधित निजी स्कूल संचालकों को सुनवाई का एक मौका दिया जाएगा। जांच रिपोर्ट में दोषी मिलने वाली स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग के उच्‍चाधिकारी नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

बीकानेर क्राइम : युवती की धोखाधड़ी से करवा दी शादी, 7 जनों पर केस दर्ज

स्‍वीमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्‍या की आशंका…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular