








बीकानेर abhayindia.com मनमानी फीस वसूलने, विद्यार्थियों को महंगी पुस्तकें खरीदने के लिए मजबूर करने, हर साल ड्रेसकोड में बदलाव करने सहित विभिन्न शिकायतों को लेकर शिक्षा विभाग अब कुछ गंभीर होता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि विभाग ने शहर की एक दर्जन से अधिक निजी स्कूलों की शिकायतों को लेकर करीब 1000 पन्नों की जांच रिपोर्ट तैयार की है। यह रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएगी।
आपको बता दें कि कुछ अभिभावकों ने निजी स्कूलों के खिलाफ फीस की अवैध वसूली सहित कई तरह की शिकायत कलक्टर और माध्यमिक शिक्षा निदेशक से की थी। इसके बाद कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से इन निजी स्कूलों की जांच करने के आदेश दिए थे। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने एक कमेटी बनाकर इन निजी स्कूलों की जांच करवाई थी।
सूत्रो के मुताबिक, इस जांच रिपोर्ट के मामले में संबंधित निजी स्कूल संचालकों को सुनवाई का एक मौका दिया जाएगा। जांच रिपोर्ट में दोषी मिलने वाली स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
बीकानेर क्राइम : युवती की धोखाधड़ी से करवा दी शादी, 7 जनों पर केस दर्ज
स्वीमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…





