








बीकानेर abhayindia.com शहर के नकली नोट चला रहे दो जनों की भनक लगने के बाद सतर्क हुई कोटगेट पुलिस ने दोनों काे धर दबोचा। पकड़ में आये आरोपी श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर के रहने वाले है। जिन्हें पुलिस ने रतन बिहारी पार्क के पास गिरफ्त में लेकर मौका तलाशी ली तो इनके कब्जे से सौ-सौ के दो नकली नोट बरामद हो गये।
कोटगेट थाने के सब इंस्पेक्टर महावीर प्रसाद ने बताया कि पकड़े गये आरोपी रामस्वरूप नायक और ओमप्रकाश नायक है, जो पांच हजार रूपये के नकली नोट लेकर बीकानेर आये थे, जो इन्होंने छुटकर खर्च के रूप में चला दिया। ज्यादातर नोट इन्होंने फल-फ्रूट, आईसक्रीम और फुटपाथी दुकानों में चलाये थे। इसकी भनक लगने के बाद पुलिस ने हुलिये के आधार पर दोनों जनों को रतन बिहारी पार्क में पकड़ कर दबोचे तो दोनों के पास नकली नोट बरामद हो गये।
बताया जाता है कि पहले चरण में सौ-सौ के नकली नोट चलाने के बाद यह दोनों अगले चरण में पांच-पांच के नोट चलाने की योजना में थे, लेकिन कोटगेट पुलिस की सर्तकता के कारण पकड़ में आ गये। दोनों के पास से 100-100 रुपए के कुल 50 जाली नोट होने बताए जिनमें से 2 नोट ही उनके पास बरामद हुए, बाकी 48 नोट इन्होंने बाजार में चला दिये। थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि सौ-सौ के नकली नोट उन्होंने केसरीसिंहरपुर में स्कैनर और रंगीन प्रिंटर की मदद से छापे थे, जबकि पुलिस को अंदेशा है कि इनके साथ कई ओर लोग शामिल है, जो नकली नोट के धंधे में लिप्त है।
आसमान से बरस रहे अंगारे…पारा 47 पार…मौसम विभाग का एक और अलर्ट…
बीकानेर के तीरंदाज श्यामसुंदर वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए चयनित





