








जयपुर abhayindia.com प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के लाभ से वंचित कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। ऐसे कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत वृद्धि कर दी गई। 7वें वेतन आयोग के लाभ से वंचित पेंशनर्स को भी इसका लाभ मिलेगा।
सूत्रों के मुताबिक, वित्त विभाग ने इस संबंध में सोमवार देर रात आदेश जारी किए हैं। चयनित वेतनमान का लाभ 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुरूप लेने से वंचित रहे कर्मचारियों का डीए अब बढ़कर 295 प्रतिशत हो गया है। 3 प्रतिशत बढ़े हुए डीए का लाभ एक जनवरी 2019 से मिलेगा।
आपको बता दें कि इसके साथ ही राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए भी अच्छी खबर है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक शुचि शर्मा ने मंगलवार को महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए। अब महंगाई भत्ता 148 प्रतिशत से बढ़ाकर 154 प्रतिशत कर दिया गया है। यह मार्च 2019 से लागू होगा। एटक के प्रदेशाध्यक्ष एल. एल. यादव ने भत्ता बढ़ाने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया है।
बीकानेर : बिना फायर एनओसी संचालित ऑयल मील में भभकी आग, आठ दमकलें पहुंची मौके पर, अब….
रॉबर्ट वाड्रा की कम नहीं हो रही मुश्किलें, ईडी ने इसलिए दिया एक और समन…





