बीकानेर abhayindia.com नगर निगम प्रशासन ने आग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने पर शहर में स्थित सात इमारतों को सील करने की कार्रवाई मंगलवार से शुरू हो गई है। पहले दिन दो स्थानों पर दो इमारतों को सील किया गया। नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ कोटगेट थाना पुलिस स्टेशन रोड स्थित मोदी गेस्ट हाउस पहुंची, वहां निगम के अधिकारियों ने उस पर ताला लगाकर सील लगा दी।
इसके बाद टीम रानी बाजार रोड पहुंची, यहां भी रेमंड के एक शो रूम की बिल्डिंग को सील कर दिया गया। प्रशासन की दोनों कार्रवाई के दौरान मौके पर माहौल शांतिपूर्ण रहा। मौके पर निगम उपायुक्त जगमोहन हर्ष, अग्निशमन अधिकारी रूप सिंह व निगम स्टाफ के साथ कोटगेट एसएचओ धर्म पूनिया मय जाब्ते के साथ मौजूद थे।
भाजपा नेता के बयान से कांग्रेस में आया भूचाल, विधायकों की नाखुशी….
इंस्पायर अवार्ड-मानक के लिए कक्षा 6 से 10वीं तक के अधिकाधिक बच्चों को मिले मौका : निदेशक