Wednesday, May 15, 2024
Hometrendingराजस्‍थानी भाषा के लिए सेठियाजी की नगरी से उठनी चाहिए आवाज :...

राजस्‍थानी भाषा के लिए सेठियाजी की नगरी से उठनी चाहिए आवाज : डॉ. कल्‍ला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोलकाता abhayindia.com राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने उच्च शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विप्र फाउण्डेशन को सिविल सर्विसेज अन्य उच्च शिक्षा के लिए कोचिंग क्लासेज आरम्भ करने का सुझाव दिया। राजस्थान ब्राह्मण संघपुष्करणा ब्रह्मबग़ीचा शिव टेम्पल ट्रस्टकोलकाता पुष्करणा समाजविप्र फाउण्डेशन जोन-7 के संयुक्त तत्वावधान में बंगाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित इस समारोह में डॉ. कल्ला ने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने के लिए कन्हैयालाल सेठियाजी की नगरी कोलकाता से जोरदार आवाज उठनी चाहिये।

समारोह में सूरत विप्र फाउण्डेशन के अध्यक्ष घनश्याम सेवग ने कहा कि संगठन से ही समाज हित संभव हैइसलिए हमें संस्था से जुड़ना चाहिये। अशोक पुरोहितराजेश चूराअशोक पारीकदुर्गा व्यासभरतराम तिवारीकमल कल्लासत्यनारायण तिवाड़ीदुर्गा व्यास एवं सुशील ओझा ने अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. कल्ला को शिक्षा प्रेमी विकास पुरुष की संज्ञा दी। समारोह में गंगाप्रसाद व्याससुशील पुरोहितरामगोपाल थानवीराजकुमार शर्मा श्यामसुन्दर व्यास मंचस्थ थे।

समारोह में स्वयंप्रकाश पुरोहिततोलाराम तावनियाँगोपाल दास व्यासशिवदयाल व्यासदिलीप सिखवालपवन ओझासंगीता नागलादिलीप पुरोहितमनोज ओझामहेन्द्र पुरोहितसुरेश कौशिकरमेश शर्मा दाधीचसज्जन शर्माराधेश्याम सुरावतवेदप्रकाश जोशीकिशन पुरोहितनारायणदास व्यासबिमल व्यासनरेश किराडू आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। संचालन रामकुमार व्‍यास ने किया।

इमारतें सील करने का दौर शुरू, पहले दिन निगम ने इन इलाकों में की कार्रवाई….

भाजपा नेता के बयान से कांग्रेस में आया भूचाल, विधायकों की नाखुशी….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular