Saturday, January 18, 2025
Hometrendingतिरुपति में हुआ वैदिक विद्वानों का संगम, बीकानेर से शास्‍त्री ने....

तिरुपति में हुआ वैदिक विद्वानों का संगम, बीकानेर से शास्‍त्री ने….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com भारत सरकार की महर्षि सांदीपनी राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठानउज्जैन व राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठतिरुपति द्वारा आयोजित दस दिवसीय अखिल भारतीय सेमीनार वेदभाष्यार्थ कार्यशाला का आयोजन तिरुपति मे रखा गया। इसमें वेदों के प्रचार-प्रसार कर रहे देश भर के तीस वैदिक विद्वानों का चयन किया गया, जो वेद का सस्वर पठन पाठन का कार्य कर हैं। उनमें राजस्थान से एकमात्र बीकानेर के शास्त्री पं. गायत्री प्रसाद शर्मा को आमंत्रित किया गया।

प्रतिष्ठान के सचिव विरुपाक्ष जड्डीपाल ने बताया की कार्यशाला का उद्देश्य भारत के सभी प्रांतों मे वेद के भाष्य का अध्ययन के केन्द्र स्थापित करना हैं जिससे आमजन तक वेद की कल्याणकारी वार्ता पहुंच सके। इसके लिए वेद विद्वानों की कार्यशाला रखी गई हैं। समापन समारोह मे विद्यापीठ के कुलपति डा. मुरलीधर शर्मामुख्य अतिथि श्रीपाद सत्यनारायण मूर्ति व सत्यवागीश्वर घनपाठी ने शास्त्री का अभिनंदन कर प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

पीबीएम अस्‍पताल : ट्रोमा सेंटर में लगेगी सिटी स्केन मशीन, इन सुविधाओं का भी होगा विस्‍तार….

बीकानेर बॉर्डर एरिया में युवक का मर्डर, प्रेस-प्रसंग को लेकर…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular