बीकानेर abhayindia.com श्रीडूंगरगढ इलाके में पन्द्रह साल पहले हुई नकबजनी की एक बड़ी वारदात में लिप्त रहे दो हजार रूपये के ईनामी मुलजिम को पुलिस ने गुरूवार की शाम सीकर शहर में दबिश देकर धर दबोचा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीकर के नीमकाथाना निवासी 60 वर्षीय फूलचंद मीणा पुत्र मालीराम मीणा साल 2008 में हुई चोरी की वारदात में मुलजिम था। इसके खिलाफ न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी कर रखा था। पुलिस लगातार इसकी तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन इसने अपना ठिकाना बदल लिया।
पुलिस के मुताबिक वांच्छित अपराधी फूलचंद मीणा के खिलाफ चोरी नकबजनी के कई केस दर्ज है। फिलहाल श्रीडूंगरगढ थाना पुलिस ने मुलजिम को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया है। बताया जाता है कि गिरफ्त में आया फूलचंद मीणा यहां जामसर थाना पुलिस का भी वांच्छित मुलजिम है।
अंबेडकर सर्किल पर सरेआम हुई ‘मोबाइल रोमियो’ की धुनाई, पुलिस को सौंपा…