Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingडॉ. मोहता स्मृति व्याख्यानमाला : 18वीं कड़ी के रूप में बीकानेर आएंगे ख्यातनाम...

डॉ. मोहता स्मृति व्याख्यानमाला : 18वीं कड़ी के रूप में बीकानेर आएंगे ख्यातनाम शायर शीन काफ निजाम….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com डॉ. छगन मोहता स्मृति व्याख्यान-माला की 18वीं कड़ी का आयोजन 10 मई को शाम 5.30 बजे धरणीधर रंगमंच में होगा। समिति के मानद सचिव ओम कुवेरा ने बताया कि इस वर्ष 18वीं कड़ी के रूप में ख्यातनाम शायरआलोचक-चिंतक शीन काफ निजाम व्याख्यान देंगे। व्याख्यान का विषय  साहित्य क्योंहोगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि-चिंतक डॉ. नंदकिशोर आचार्य करेंगे।

जानकारी में रहे कि डॉ. मोहता की स्मृति में अब तक 17 व्याख्यान संपन्न हो चुके हैं। व्याख्यानमाला की शुरूआत इतिहासवेत्ता धर्मपाल के व्याख्यान से हुई थी। इस व्याख्यानमाला को अब तक विचारक रमेशचंद्र शाहपद्मभूषण डॉ. विजयशंकर व्यासदर्शनशास्त्री प्रो. चॉंदमलकवि-आलोचक अशोक वाजपेयीसमाजशास्‍त्री रामाश्रय रायशिक्षाशास्त्री कृष्ण कुमारकवि-विचारक डॉ. नंदकिशोर आचार्यपत्रकार राजकिशोररंगमर्मज्ञ नेमिचंद्र जैनपद्मभूषण अनिल बोर्दियाकवि गिरधर राठीअधिष्ठाता तेरापंथ धर्मसंघ आचार्य श्री महाप्रज्ञकला मर्मज्ञ विजयशंकर एवं इस्लाम अध्येता प्रो. अख्तरूल वासे एवं पद्मश्री मुकुंद लाठडॉ. पुरूषोत्तम अग्रवाल के प्रभावी व्याख्यानों ने विशिष्ट गरिमा प्रदान की है।

राजस्‍थान की 25 लोकसभा सीटों पर हार-जीत को लेकर सट्‌टा बाजार में आई गर्मी, ये भाव…

थानागाजी गैंगरेप मामले में आया सियासी तूफान, सरकार पर गंभीर आरोप, कल से….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular