बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर स्थापना दिवस और अक्षय तृतीया पर बीकानेर में पतंगबाजी का जमकर दौर चला। छतों पर शौकीनों ने अलसुबह से देर शाम तक खूब पतंगें उडाई। इस दौरान कुछ अप्रिय घटनाएं भी हुई है। चौखूंटी पुलिये के पास स्कूटी सवार एक व्यक्ति चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया।
रानीबाजार चौराहे के पास रहने वाले रविन्द्र पीती चौखूंटी पुलिये से गुजर रहे थे, इसी दौरान अचानक चाइनीज मांझा उनके गले से लिपट गया। रविन्द्र कुछ समझ पाते इससे पहले मांझे ने उन्हें लहूलुहान कर दिया। उन्हें तुरंत नजदीकी सैटेलाइट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके 20 से ज्यादा टांके लगाए गए। यही नहीं, चाइनीज मांझे की चपेट में आने से करीब दर्जनभर लोग चोटिल हुए है। पीबीएम अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन लोग मांझे के शिकार होकर अस्पताल पहुंचे है। आपको बता दें कि प्रशासन की ओर से चाइनीज मांझे पर सख्ती किए जाने के बावजूद लोगों ने इसका जमकर इस्तेमाल किया।