Thursday, January 16, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में आगामी 24 घंटे में इसलिए बदल सकता है मौसम का...

राजस्‍थान में आगामी 24 घंटे में इसलिए बदल सकता है मौसम का मिजाज….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश में भले ही फानी तूफान (Fani Cyclone) का कोई असर नहीं है, लेकिन जयपुर सहित कई जिलों में तपती गर्मी के बीच मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती हवाएं चलने के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में तेज रफ्तार से चली धूल भरी हवाएं और कुछ जगहों पर हल्की बारिश ने गर्मी के तेवर नर्म कर दिए हैं, वहीं आगामी 24 घंटे में प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में धूल भरी हवा चलने और कुछ स्थानों परमेघ गर्जना के साथ बौछारें गिरने की संभावना है।

इधर, शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में तूफान के साथ चल रही पूर्वी नम हवाओं का रुख राजस्थान की ओर होने से जयपुर, अजमेर, अलवर, चित्तौड़ और भीलवाड़ा में आधे घंटे तक बारिश हुई। इधर, करौली, कोटा और बारां में बारिश के साथ जमकर ओले गिरे।

बीकेईसीएल : बिजली संबंधी फाल्‍ट आने इन नंबरों में कर सकेंगे कॉल…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular