बीकानेर abhayindia.com नापासर पुलिस थाने में करीब एक माह पहले दर्ज दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस ने एफआर लगाते हुए अदालत में रिपोर्ट पेश कर दी है। पुलिस का मानना है कि गलत आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले की जांच नापासर थानाप्रभारी सुमन परिहार ने की थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद अदालत में एफआर पेश कर दी गई है।
मामले के अनुसार विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश) निवासी विकास सारस्वत पुत्र वेदप्रकाश सारस्वत पर युवती ने आरोप लगाया था कि उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया है। केस में युवती ने जिस होटल में दुष्कर्म होने की बात कही थी, वहां के प्रबंधन ने आरोपी के नाम से किसी तरह का कमरा बुक नहीं होने की पुष्टि कर दी। साथ ही पुलिस को वीडियो कॉल, व्हाट्सएप मैसेज सहित अन्य सबूत आरोपी पक्ष की ओर से पेश किए गए, जिसके आधार पर पुलिस ने माना है कि उक्त महिला के साथ किसी तरह का कोई जबरन दुष्कर्म नहीं हुआ है।
पुलिस ने आरोप लगाने वाली युवती के विश्वविद्यालय, बैंक खाते सहित अन्य रिकार्ड भी जब्त किए हैं। पुलिस की ओर से पेश एफआर में कहा गया है कि विकास सारस्वत से रुपए लेने के लिए मनगढ़ंत कहानी बनाकर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
बीकानेर क्राइम : स्लीपर बसों में ये क्या चल रहा खेल? इनकी रडार पर…
राजस्थान बोर्ड : 12वीं कक्षा के परिणामों को लेकर आई ये बड़ी खबर….
बीकानेर लोकसभा सीट : अर्जुन की होगी हैट्रिक या मदन का खुलेगा खाता?, देखिये लेखा-जोखा….