Monday, December 23, 2024
Hometrendingवोटिंग के लिए ऐसे साइकिल पर निकले बीकानेर कलक्‍टर कुमारपाल...

वोटिंग के लिए ऐसे साइकिल पर निकले बीकानेर कलक्‍टर कुमारपाल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकनेर abhayindia.com तीन दिवसीय नगर स्थापना दिवस मतदाता महोत्सव के तहत पहले दिन राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय साईकल धावकों ने निकाली साइ‍िकल रैली स्वामी केशवानंद राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने वृद्धजन भ्रमण पथ से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली का नेतृत्व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमारपाल गौतम ने किया। इस दौरान शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया।

मोटिवेशन गुरु‘ की भूमिका में नज़र आए गौतम

एकेडमी परिसर में युवा साइकिल धावकों का हौसला बढ़ाते हुए कलक्‍टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि गोल‘ तय करो और पूरे समर्पण के साथ जुट जाओसफलता जरूर मिलेगी।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एएच गौरीस्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशीसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवारसहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ. राकेश हर्ष मौजूद रहे। गुरुदेव एकेडमी के रामनाथ आचार्यकिशन पुरोहित के नेतृव में साइकिल धावकों ने गौतम का अभिनंदन किया।

16 साल पहले बीकानेर आए थे अटल, अब उस रूप में पहली बार आएंगे मोदी, ये किए इंतजाम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular