बीकानेर abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार शाम 4:35 बजे यहां सार्दुल क्लब मैदान में होनी वाली चुनावी जनसभा के लिए पुलिस-प्रशासन ने जहां कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं, वहीं भाजपा ने सभा में भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। आपको बता दें कि बीकानेर में 16 साल बाद कोई प्रधानमंत्री चुनावी सभा करने आ रहा है। इससे पहले साल 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चुनावी सभा करने बीकानेर आए थे।
भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में दोपहर 3 बजे शुरू होने वाली इस चुनावी सभा में पीएम मोदी के साथ अविनाश राय खन्ना, प्रकाश जावड़ेकर, मदनलाल सैनी, गजेन्द्र सिंह शेखावत, सतीश पूनिया भी मंच पर मौजूद रहेंगे। इंटेलीजेंस एजेंसियों की ओर से आतंकी संगठनों के पीएम मोदी को निशाना बनाने के खतरे का अलर्ट जारी करने के बाद पुलिस ने चौकसी कड़ी कर दी है।
थार मरुस्थल के द्वार में कस्वां परिवार का दबदबा रहेगा या रफीक करेंगे चमत्कार…?
हॉट सीट : कांग्रेस के गढ़ को ढहाने के लिए कितनी कारगर होगी हनुमान वाली रणनीति?