बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम के वार्ड नम्बर 37 से तीन बार पार्षद का चुनाव जीतने वाले आदर्श शर्मा ने बीकानेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल को समर्थन देने की घोषणा की है। निर्दलीय पार्षद आदर्श शर्मा इससे पहले भाजपा से दो बार पार्षद रह चुके हैं। तीसरी बार उन्हें भाजपा से टिकट नहीं मिली, इसलिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे और जीते भी।
पार्षद शर्मा ने कहा कि वह वैचारिक रूप से भाजपा के साथ हैं तथा देश में यह चुनाव राष्ट्रवाद के मुद्दे पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विजन और देश के प्रति निष्ठा के चलते वह भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल को अपना समर्थन देते हैं।
हॉट सीट : कांग्रेस के गढ़ को ढहाने के लिए कितनी कारगर होगी हनुमान वाली रणनीति?
13 में से 9 सीटों में हुई भीतरघात, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद पीसीसी में इसलिए मंचा हडकंप…