बीकानेर abhayindia.com लोकसभा चुनावों में बीकानेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में रोड-शो के लिये स्टार प्रचारक के रूप में सनी देओल अब भाजपाईयों की पहली पसंद बन गये है। खबर है कि बीकानेर में भाजपा के चुनावी रणनीतिकारों ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए सनी देओल को रोड शो के लिये डिमांड भिजवा दी है।
जानकारी में रहे कि हाल ही भाजपा में शामिल हुए सन्नी देओल का बीकानेर से गहरा नाता रहा है। सनी के पिता सिने स्टार धर्मेन्द्र यहां भाजपा से सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा क्षत्रिय और बॉर्डर समेत कई हिट फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में सनी देओल का बीकानेर आाना-जाना हो चुका है। यहां के पापड़-भुजिया और रसगुल्लों के फेन रहे सनी देओल का कई लोगों से सीधा जुड़ाव भी है।
मतदान के दिन रहेगा सवैतनिक अवकाश , नहीं तो होगी ये कार्रवाई…
अर्जुन के पक्ष में फील्ड में उतरीं महिला नेताओं की टीम, मतदाताओं से बोली….