बीकानेर abhayindia.com। भारतीय जनता पार्टी के बीकानेर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 मई को महाराजा करणी सिंह स्टेडियम में जन सभा को सम्बोधित करेंगे। जन सभा में बीकानेर के आठों विधान सभाओं के बीकानेर शहर/देहात/अनूपगढ़ के 30 मण्डलों के 1829 बूथों से सवा लाख लोगों का लक्ष्य लिया गया है ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित जन सभा की औपचारिक सूचना एवं आयोजन की जानकारी प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल ने प्रेसवार्ता में दी। जनसभा का स्टेडियम के अलावा शहर के 10 स्थानों पर एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा।
मेघवाल के साथ शहर भाजपा अध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य, लोकसभा संयोजक नन्दकिशोर सोलंकी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामगोपाल सुथार, महापौर नारायण चौपड़ा, मण्डल अध्यक्ष अरूण जैन, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे। मेघवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव प्रचार की दृष्टि से नरेन्द्र मोदी की बीकानेर में होने वाली जनसभा को ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने के लिए संगठन एवं कार्यकर्ताओं में अपार जोश है । जन सभा में सवा लाख की संख्या का लक्ष्य लेते हुए प्रत्येक बूथ स्तर पर मोदी वोलियन्टर को जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
करणी सिंह स्टेडियम में आम जन के सिटिंग अरेन्जमेन्ट में महिलाओं, पूर्व सैनिकों एवं दिव्यांगों के लिए अलग-अलग ब्लाक बना कर प्रवेश व बैठने की विशेष सुविधा की जा रही है। लोकसभा संयोजक नन्दकिशोर सोलंकी ने बताया कि देशभर में मोदी जी की लहर चल रही है एवं नव मतदाताओं में मोदी के नाम का भी जबर्दस्त क्रेज है। शहर जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य ने रैली की तैयारियों के लिए की गई संगठनात्मक रचना की जानकारी दी। महापौर नारायण चौपड़ा ने पूर्व और पश्चिम विधानसभा से अधिकाधिक संख्या करने की योजना की जानकारी दी।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं लोकसभा सह-संयेाजक रामगोपाल सुथार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में देहात क्षेत्र की सहभागिता सर्वाधिक रहने का दावा करते हुए बताया कि 22 मण्डलों से 550 बसें और 2000 छोटे वाहनों से कार्यकर्ताओं को मोदी रैली में करणी सिंह स्टेडियम लाया जायेगा। सुथार ने आगामी दिनों में पांचों विधानसभाओं में प्रवास तय कर मोदी रैली की तैयारियां सौंपने की कार्य योजना की जानकारी दी। प्रेस वार्ता में भाजपा मीडिया सेल के देवीलाल मेघवाल, मुकेश आचार्य, नृसिंह सेवग आदि उपस्थित रहे ।
…इसलिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बनेंगे आय व सम्पति प्रमाण पत्र
ऑपरेशन सुरक्षा चक्र में कलक्टर ने इस काम को बताया बहुत जरूरी….