abhayindia.com भीषण गर्मी से बचने के लिए एक ओर जहां एयर कंडीश्नर आदि का उपयोग करना पड रहा है, वहीं इसी दरम्यान एक साधु बाबा ऐसे भी हैं जो जलते कंडों के बीच मौन साधना में लीन रहते है। इन्हें देखकर हर कोई दंग रह जाता है। बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में लाब सागर, घोड़ादर्रा गोवाड़ी स्थित ऋण मुक्तेश्वर शिव हनुमान मंदिर परिसर में भीषण गर्मी में जलते कंडों के बीच महंत को साधना करते देख लोगों के पैर ठिठक से जाते हैं।
महंत विष्णुदास महाराज (सीताराम बाबा) अपने चारों ओर कंडे जलाकर मौन साधना कर क्रम प्रतिदिन दो घंटे तक चलता है।बताया जाता है कि सिर पर जलता खप्पर रखकर साधना करना भी दिनचर्या का हिस्सा है। बकौल महंत, बैरागी महात्माओं में दीक्षा के बाद 18 साल तक लगातार ऐसी साधना की परम्परा है। वह पहले भी 18 वर्ष साधना पूर्ण कर चुके हैं। इसका मुख्य उद्देश्य मानव मात्र का कल्याण व शांति का वातावरण निर्मित करना।
पीएम मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा के बड़े नेताओं को मिला ये टारगेट…
पायलट ने सीएम गहलोत के साथ अपने संबंधों को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- ये तेरी-मेरी…