Thursday, January 16, 2025
Hometrendingमहानंद मंदिर में होगा छठा सामूहिक नि:शुल्क यज्ञोपवित संस्कार...

महानंद मंदिर में होगा छठा सामूहिक नि:शुल्क यज्ञोपवित संस्कार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) श्रीरामसर रोड स्थित महानंद महादेव मंदिर में छठा नि:शुल्क सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार 24 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इसके बैनर का विमोचन रविवार को कर्मकाण्ड भास्कर पंडित नथमल पुरोहित द्वारा बारहगुवाड़ में किया गया। 

इस दौरान पंडित महेश पुरोहितटीटी महाराज’ हरिशंकर आचार्य, दाऊलाल कल्ला, पवन जोशी, किशन पुरोहित तथा रोहित आचार्य मौजूद रहे। टीटी महाराज ने बताया कि आचार्य महानंद वैदिक यज्ञ समिति द्वारा अब तक पांच आयोजनों में 75 बटुकों का नि:शुल्क यज्ञोपवित किया जा चुका है। समिति द्वारा यह आयोजन पूर्णतया नि:शुल्क किया जाता है। छठे सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार में पंडित नथमल पुरोहित द्वारा गुरु मंत्र से दीक्षित किया जाएगा। 

आयोजन से जुड़े पवन जोशी ने बताया कि सामूहिक यज्ञोपवित के लिए अब तक 18 बटुकों का पंजीयन हो चुका है। इच्छुक परिजन 21 अप्रैल तक संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है तथा आयोजन से संबंधित दायित्व दिए गए हैं। आयोजन से संबंधित बैठक 19 अप्रैल को महानंद मंदिर में आयोजित होगी। सामूहिक यज्ञोपवित के लिए संपर्क अभियान चलाया जाएगा।

बीकानेर : पेयजल आपूर्ति गड़बड़ाई तो प्रशासन उठाएगा ये बड़ा कदम, निजी ट्यूबवेल…

…इसलिए इस गैंग ने किया नोखा नगरपालिका अध्यक्ष झंवर पर जानलेवा हमला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular