बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। स्वच्छता प्रहरी संस्थान जयनारायण व्यास कॉलोनी की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत चाणक्य नगर स्थित त्रिकोणीय पार्क में सोमवार को सफाई अभियान चलाया गया। संस्थान की ओर से सतत् रूप से किए जा रहे श्रमदान से पार्क का स्वरूप ही बदलने लगा है। इस कार्य में क्षेत्र के युवा, महिलाएं ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष मोहर सिंह यादव, नरेश प्रभाकर, सिंथेसिस के निदेशक मनोज बजाज, अशोक यादव आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अभियान में क्षेत्र के संजय भार्गव, बनवारी लाल शर्मा, शरद गुप््रता, सुशील सिंह, पदमा बजाज, कार्तिक, कनिका, भूमिका, लोकनाथ शर्मा सहित अनेक प्रबुद्धजनों ने भी पार्क में श्रमदान किया।
शराब की दुकानों पर अब रहेगी ‘तीसरी नजर’, एचएसओ को देनी पड़ेगी…
अर्जुनराम मेघवाल, मीणा, जोशी सहित इन नेताओं को हैं जान का खतरा, …इसलिए मांगे सुरक्षाकर्मी