Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में मोदी पर बरसे गहलोत, बोले- इन्हें चुनाव में ही याद...

बीकानेर में मोदी पर बरसे गहलोत, बोले- इन्हें चुनाव में ही याद आता है मंदिर, आंकड़े बोलते हैं आतंकवाद…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे सिर्फ वादे करना जानते हैं, निभाना नहीं। इन्हें चुनाव के वक्त ही राम मंदिर आता है। ये हिन्दुत्व की बात करते है, क्या हम हिन्दू नहीं है?

गहलोत ने सोमवार सुबह यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकारी आंकड़े बताते है कि पिछले वर्षों में आतंकवाद बढ़ा है, शहीदों की संख्या भी बढ़ी है। पुलवामा की घटना लापरवाही से हुई थी। गहलोत ने मोदी सरकार की नोटबंदी पर भी सवाल किए। गहलोत ने कहा कि इन्होंने कहा था कि नोटबंदी से ब्लैक मनी खत्म हो जाएगी, आतंकवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन देश को इसका कोई फायदा नहीं हुआ। यूपीए सरकार आई तो नोटबंदी की जांच कराई जाएगी।

मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले वे गाय माता के नाम पर राजनीति करते थे, अब भूल गए। अब वे इस पर बात ही नहीं करते। मोदी ने काला धन लाने, दो करोड़ नौकरियां हर साल देने, महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री रघु शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल, डॉ. बी. डी. कल्ला, रामेश्वर डूडी, महेन्द्र गहलोत, गोपाल गहलोत आदि नेता मौजूद थे।

जस्सूसर गेट क्षेत्र में फिर लहराई केसरिया ध्वजाएं, तब जाकर…, देखें वीडियो

कोलायत में मोदी के वादों की गहलोत ने ऐसे खोली पोल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular