बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। लोकसभा चुनावों में बीकानेर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल के समर्थन में रविवार को श्रीकोलायत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की मौजूदगी में आयोजित होने जा रही चुनावी सभा को सफल बनाने की जिम्मेदारी ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला और उच्च शिक्षा मंत्री भंवरङ्क्षसह भाटी ने संभाल रखी है। इनके अलावा पार्टी के तमाम नेताओं और पदाधिकारियों को अलग–अलग जिम्मेदारिया दी गई है। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े नेताओं और यूथ कांग्रेस को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है।
जानकारी में रहे कि लोकसभा चुनावों का आगाज होने के बाद जिले में श्रीडूंगरगढ़ के बाद दूसरी बार श्रीकोलायत में हो रही कांग्रेस की इस बड़ी चुनावी सभा में मुख्यमंंत्री अशोक गहलोत व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे सहित कई दिग्गज नेता संबोधित करेगें। सभा में जिले के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद, ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, जिला प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद, लोकसभा प्रत्याशी मदन मेघवाल, जिला प्रमुख सुशीला सींवर, विधायक गोविन्द मेघवाल, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, विरेन्द्र बेनीवाल, पूर्व विधायक कन्हैया लाल झंवर, पीसीसी महासचिव कुलदीप इंदौरा भी मौजूद रहेंगे।
सुरक्षा बंदोबश्तों को लेकर प्रशासन और पुलिस सतर्क
कांग्रेस की सभा में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री समेत दिग्गज नेताओं के आगमन को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबश्त शुरू कर दिये है। सभा स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिये शनिवार को जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी श्रीकोलायत पहुंचे। सभा स्थल पर सुरक्षा बंदोश्तों के लिये रूपरेखा बनाई गई है। बताया जाता है कि शुक्रवार को जोधपुर में मुख्यमंत्री की अगुवाई में हुई कांग्रेसी चुनावी सभा में पीएम मोदी के समर्थन में हुई नारेबाजी की घटना का गंभीरता से लेते हुए यहां श्रीकोलायत की चुनावी सभा में विरोध प्रदर्शन करने वालों को सभा स्थल पर पहुंचने से रोकने के लिये पुलिस को विशेष निर्देश दिये गये है।
कांग्रेस में चार सीटों के उम्मीदवारों पर पुनर्विचार की संभावना, ये सीटें….
बसपा के उम्मीदवारों की एक और सूची जारी, इसमें कई चौंकाने वाले नाम…