Sunday, January 12, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम न्यूज : अभी-अभी...... बी. सेठिया गली में ऑनलाइन जुएबाजी के...

बीकानेर क्राइम न्यूज : अभी-अभी…… बी. सेठिया गली में ऑनलाइन जुएबाजी के ठिकाने पर दबिश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम के तहत कोटगेट पुलिस ने बुधवार दोपहर बी सेठिया गली में बड़ी कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन जुएबाजी के ठिकाने का पर्दाफाश कर १३ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कम्प्यूटर, मोबाइल जब्त किए गए है। बताया जाता है कि ऑनलाइन जुएबाजी के यह ठिकाना पिछले सप्ताह ही खोला गया था। कोटगेट सीआई धरम पूनियां की अगुवाई में हुई कार्यवाही में पकड़े गये जुआरियों से पूछताछ चल रही है। इसके बाद नामों का खुलासा हो सकेगा।

bikaner police
bikaner police

खबर है कि पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से नगदी भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार कार्यवाही के दौरान जुएबाजी के इस ठिकाने का संचालक बच कर भागने में सफल हो गया। दोपहर में हुई पुलिस की इस कार्यवाही से बी सेठिया गली में हलचल सी मच गई। जानकारी में रहे कि पुलिस पहले की दो दफा बी सेठिया गली में ऑनलाइन जुएबाजी के ठिकानों का पर्दाफाश कर चुकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular