बीकानेर.चूरू (अभय इंडिया न्यूज)। जिले में 13 साल की नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस हिरासत के दौरान सड़क हादसे में मौत के मामले में हमीरवास पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आने पर थानाधिकारी और एएसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। बीकानेर रेंज के आईजी बी. एल. मीना के निर्देश पर चूरू के जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं।
इस मामले की जांच में सामने आया कि जहां एक तरफ हमीरवास पुलिस ने मीडिया को गुमराह किया तो वहीं दूसरी तरफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। इसके अलावा थानाधिकारी ने सहायक उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी के साथ घटनास्थल पर मुआयने के दौरान पीडि़त परिवार के साथ आरोपी को भी भेज दिया।
मामले में हमीरवास पुलिस की लापरवाही की जानकारी बीकानेर रेंज आईजी तक पहुंचने के बाद उनके निर्देश पर चूरू एसपी राजेन्द्र कुमार ने हमीरवास थानाधिकारी कृष्ण कुमार, सहायक उपनिरीक्षक रामनारायण, सिपाही विक्रम व महिला कांस्टेबल मीरा को निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच भादरा के एएसपी को सौंपी गई है।