Saturday, December 28, 2024
Hometrendingरामदेवरा मंदिर क्षेत्र में शराबबंदी के लिए सीएम गहलोत ने कही ये...

रामदेवरा मंदिर क्षेत्र में शराबबंदी के लिए सीएम गहलोत ने कही ये बड़ी बात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

रामदेवरा (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को यहां रामदेवरा मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद वे रामदेवरा मंदिर क्षेत्र को ड्राई एरिया घोषित करने ये लिए आमरण अनशन पर बैठे लोगों से मिलने पहुंचे। यहां बीकानेर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने रामदेवरा में शराबबंदी के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष पैरवी की और अनशन समाप्त कराने का अनुरोध किया। इस पर सीएम गहलोत ने रामदेवरा मंदिर के आसपास क्षेत्र में शराबबंदी के लिए आश्वासन दिया।

गहलोत ने चार दिन से अनशन पर बैठे आनंद सिंह को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। धरने पर जतन सिंह तंवर, डॉ. अनिल बिश्नोई, भंवर विश्नोई तथा चतर सिंह आदि भी बैठे थे। इससे पहले जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने रामदेवरा में आग से क्षतिग्रस्त हुई 42 दुकानों के सिलसिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा की और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए भूमिगत बिजली केबल बिछाने का अनुरोध किया। हर्ष ने कहा कि भविष्य में ऐसे हादसे नहीं हो इसके लिए रामदेवरा में बिजली तारों को भूमिगत किया जाना जरूरी है। इस पर मुख्यमंत्री ने हर्ष से इस संबंध में लिखित में पूरा विवरण भेजने को कहा।

सीएम गहलोत ने बॉर्डर पर जवानों का बढ़ाया हौसला, केन्द्र सरकार को लिया आड़े हाथ…

आतंक के इस आका को सता रहा मौत का भय, ऑडियो जारी कर कहा- मैं जिंदा हूं, पर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular