बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। ज्ञान विधि पी.जी. महाविद्यालय बीकानेर की संकाय सदस्या सुमन बिश्नोई को पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है। इसके उपलक्ष में महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित समारोह में बिश्नोई का सम्मान किया गया।
डॉ. सुमन बिश्नोई ने टांटिया यूनिवर्सिटी श्रीगंगानगर से चैजिंग मॉडल ऑफ कांस्टिट्यूश्नल गवर्नेस : एन इंडियन प्रस्पेक्टिव विषय पर अपना शोध महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. एल. बिश्नोई के निर्देशन में पूर्ण किया।
सावधान! जाग गए हैं ये दो विभाग, अब मासूमों की जान से खेलें तो…
बीकानेर क्राइम न्यूज : आखिर पुलिस के हत्थे चढ़े इस गैंग के चार गुर्गे