बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के नाम बीकानेर के गांव मोमासर के एक युवक ने अपनी पीठ पर गुदवाए हैं। इसके चलते 23 वर्षीय बीए फाइनल के छात्र गोपाल सहारण की चर्चा सोमवार को पूरे दिन सोशल मीडिया पर रही।
गोपाल साहरण का कहना है कि पुलवामा में जवानों पर जो कायरतापूर्ण हमला हुआ उससे उसका मन अत्यंत विचलित, द्रवित हुआ है, इसलिए उसने मातृभूमि के रणबांकुरों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए अपनी पीठ पर उनके नाम गुदवाए हैं।
एक्शन में मंत्री, अब राशन वितरण में नहीं चलेगी धांधली, दो के लाइसेंस निरस्त
छह दिन तडफ़ी अनिता, आखिर टूटा दम, अब दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज